ETV Bharat / state

उमेश पाल हत्याकांड के एक माह बाद भी शूटरों तक नहीं पहुंच सकी STF

author img

By

Published : Mar 25, 2023, 6:27 PM IST

Etv bharat
महीने भर बाद भी पुलिस और एसटीएफ खाली हाथ

उमेश पाल हत्याकांड के एक महीने बीत चुके हैं. अभी तक एसटीएफ फरार शूटरों तक नहीं पहुंच सकी है.

प्रयागराजः शहर के बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड को एक महीने बीत चुके हैं लेकिन अभी तक इस घटना के मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं. वारदात में शामिल बाहुबली अतीक अहमद का पांच लाख का इनामी बेटा असद समेत पांच शूटर फरार हैं. तमाम कोशिश के बावजूद पुलिस और एसटीएफ खाली हाथ है. हालांकि अभी तक उमेश पाल की हत्या के बाद पुलिस ने वारदात में शामिल ड्राइवर अरबाज और शूटर उस्मान उर्फ विजय चौधरी को मुठभेड़ में मार गिराया है. इसके साथ ही पुलिस ने अब तक वारदात में शामिल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से कई अवैध असलहे और 74 लाख 62 हजार रुपये कैश भी बरामद किया हैं. इन सबके बावजूद यूपी एसटीएफ और पुलिस घटना में शामिल पांच-पांच लाख के इनामी शूटर असद, अरमान, गुड्डू मुस्लिम, साबिर और गुलाम को तलाश नहीं सकी है.

प्रयागराज में बीती 24 फरवरी की शाम राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर को ताबड़तोड़ फायरिंग और बमबाजी कर हत्या कर दी गई थी. उस घटना का सीसीटीवी सामने आने के बाद प्रयागराज के साथ ही देश भर में हड़कंप मच गया था. सरेआम बमबाजी और फायरिंग करके जिस बेखौफ अंदाज में उमेश पाल समेत तीन लोगों को मौत के घाट उतारा गया उससे सूबे की योगी सरकार तक हिल गयी.

घटना के बाद वारदात में शामिल 6 शूटरों में से एक मुख्य शूटर और हमलवारों की कार को चलाने वाले ड्राइवर को मुठभेड़ में मार गिराया गया था. 24 फरवरी की वारदात के बाद 27 फरवरी को घटना में इस्तेमाल की गयी कार का ड्राइवर मुठभेड़ में मारा गया. इसके बाद पुलिस के अलावा प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने अतीक अहमद के परिवार के उस आशियाने को जमींदोज कर दिया जिसमें अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन अपने तीन बच्चों के साथ रहती थी. इसी घर में उमेश पाल हत्याकांड में मुख्य शूटर की भूमिका निभाने वाला असद रहता था. इसी के साथ पुलिस ने अतीक गैंग को असलहे कारतूस देने में मदद करने वाले गन हाउस के मालिक का घर भी जमींदोज कर दिया.

धूमनगंज थाना क्षेत्र के राजरूपपुर इलाके में रहने वाले सैयद सफदर अली के दो मंजिला मकान को प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने नियमों की अनदेखी करके कराए गए निर्माण के चलते ध्वस्त कर दिया. इसी तरह से उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटर गुलाम के अवैध मकान को जमींदोज कर दिया है.इसके अलावा पुलिस ने 21 मार्च को अतीक अहमद के ढहाए गए कार्यालय से 72 लाख रुपये से अधिक नकद रुपयों के साथ दस देशी विदेशी पिस्टल और तमंचे बरामद किए थे. इसके अलावा पुलिस के रडार पर अतीक गैंग से जुड़े लोग हैं. अतीक के करीबियों पर भी अब पुलिस शिकंजा कसने की तैयारी कर चुकी है.

एक महीने बाद एसटीएफ खाली हाथ
उमेश पाल हत्याकांड के बाद यूपी एसटीएफ की टीम इस मामले के शूटरों तक पहुंचने में जुटी हुई है लेकिन वारदात के महीने भर बाद भी कोई कामयाबी नहीं मिली है. इस मामले में एसटीएफ के आईजी स्तर तक के अधिकारी खुद लगे हैं. इसके बावजूद अभी तक एसटीएफ इस मामले में किसी भी मुख्य आरोपी को पकड़ नहीं सकी है. तेज तर्रार कही जाने वाली यूपी एसटीएफ को इस मामले में अभी तक कोई सफलता न मिलने पर भी कई तरह की चर्चाएं तेज हो गईं हैं.

पांच-पांच लाख के पांच इनामी फरार
उमेश पाल की हत्या के बाद पुलिस ने वारदात में शामिल पांचों आरोपियों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया है. पुलिस ने अतीक अहमद के बेटे असद के साथ ही शूटर अरमान, साबिर, गुलाम और गुड्डू मुस्लिम के ऊपर पांच पांच लाख का इनाम घोषित किया है. तीन हफ्ते बीत गए हैं लेकिन किसी भी इनामी बदमाश तक पुलिस और एसटीएफ नहीं पहुंच सकी है. ऐसे में देखना है कि महीने भर बाद भी पांच में से एक भी शूटर को पकड़ने में फेल साबित हुई यूपी एसटीएफ और पुलिस कब तक इन शूटरों तक पहुंच सकेगी.

ये भी पढ़ेंः माफिया अतीक अहमद का आगरा कनेक्शन खंगाल रही STF, कई मददगार निशाने पर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.