ETV Bharat / state

प्रयागराज हत्याकांड पर बोले सिद्धार्थ नाथ सिंह, अपराधी कोई भी हो बख्शा नहीं जाएगा

author img

By

Published : May 14, 2020, 10:14 PM IST

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या पर कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने संवेदना व्यक्त की. साथ ही उन्होंने पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों को निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाए.

सिद्धार्थ नाथ सिंह
सिद्धार्थ नाथ सिंह

प्रयागराज: धूमनगंज थाना क्षेत्र के प्रीतम नगर में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ ने आक्रोश व्यक्त किया. उन्होंने एडीजी और उच्च अधिकारियों से कहा कि तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर जांच करें. इसके साथ ही उन्होंने घटना में संलिप्त बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और सख्त से सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि हत्या में जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा.

थाना धूमनगंज क्षेत्र में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या से संगमनगरी दहल उठी. लगातार हो रहे अपराध की खबर पर उत्तर प्रदेश सरकार अब सख्त हुई है. एक ही परिवार में तुलसीराम केसरवानी (65), पत्नी किरण केसरवानी (60), बहू प्रियंका (25)और बेटी निहारिका (30) की गला रेतकर बेहरमी से हत्या की गई है. कैबिनेट मंत्री ने सिद्धार्थ नाथ सिंह ने इस दर्दनाक हत्या में शामिल अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है.

बेटे की बची जान

बता दें कि परिवार में कुल पांच सदस्य रहते थे, जिसमें से केवल आशीष केसरवानी ही बचे हैं. बताया जाता कि वह घर में नहीं थे. कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि बड़ा से बड़ा अपराधी और माफिया बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस विभाग हत्यारों का जल्द खुलासा करे और अपराधियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करे. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान यह घटना क्षम्य नहीं है. घटना का खुलासा नहीं हुआ तो कोई भी बक्शा नहीं जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.