ETV Bharat / state

प्रयागराज में शिवपाल यादव का ऐलान, सरकार बनी तो फर्जी मुकदमे होंगे वापस

author img

By

Published : Dec 20, 2022, 2:57 PM IST

प्रसपा के सपा में विलय के बाद शिवपाल यादव ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. अब वह बीजेपी की योगी सरकार पर हमलावर हो गए हैं. प्रयागराज में उन्होंने भाजपा सरकार पर सपाइयों को परेशान करने का आरोप लगाया (Shivpal singh yadav in Prayagraj) . साथ ही ऐलान किया कि अगर भविष्य में सरकार बनती है तो सभी फर्जी मुकदमें को वापस लिया जाएगा (Shivpal singh yadav attacked on BJP).

Etv Bharat Shivpal singh yadav in Prayagraj
Etv BharatShivpal singh yadav in Prayagraj

प्रयागराज : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने मंगलवार को प्रयागराज में भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अब वह आजीवन समाजवादी पार्टी में रहेंगे और उसको आगे बढ़ाने के लिए काम करेंगे. पार्टी में उन्हें कोई पद मिले या न मिले, वह सपा के लिए ही काम करेंगे. शिवपाल यादव ने वर्तमान योगी सरकार को सबसे भ्रष्ट सरकार बताया (Shivpal singh yadav attacked on BJP).

शिवपाल सिंह यादव मंगलवार को प्रयागराज में निजी कॉन्वेन्ट स्कूल का उदघाटन करने आए थे. समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद उनकी यह पहली प्रयागराज यात्रा थी. सपा नेता ने प्रयागराज में सपा नेताओं से मुलाकात की. इस दौरान शिवपाल यादव ने साफ कहा कि उनके लिए पद कोई मायने नहीं रखता है. पार्टी में कोई पद मिले या ना मिले अब वह आजीवन समाजवादी पार्टी में ही रहेंगे. उन्होंने कहा कि वह सपा के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं . पार्टी के महासचिव और नेता विपक्षी दल भी रह चुके हैं. अब पार्टी की तरफ से उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी वह उसे ही निभाएंगे. लेकिन अगर उन्हें कोई पद या जिम्मेदारी नहीं भी मिलती है तब भी वह संगठन के लिए काम करेंगे. शिवपाल यादव ने कहा कि जयप्रकाश नारायण और डॉक्टर राम मनोहर लोहिया के पास कोई पद नहीं था लेकिन वे दोनों जब बाहर निकले तो उन्होंने देश की राजनीति में हलचल मचा दी.

प्रदेश सरकार पर जमकर साधा निशाना : शिवपाल यादव ने प्रयागराज में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये यूपी की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने भ्रष्टाचार के अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. आज किसी भी कार्यालय में पैसे के बिना कोई काम नहीं होता है.वर्तमान सरकार ने लोकतंत्र की हत्या कर दी है. विपक्ष के नेताओं पर बिना वजह झूठे मुकदमे लिखने का आरोप लगाया गया. इसके साथ ही विपक्ष की आवाज़ दबाने के लिए शासन प्रशासन का भरपूर इस्तेमाल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अब तक विपक्ष का इस तरह से उत्पीड़न नहीं हुआ है. बदले की भावना से सरकार कार्यवाई कर रही है, जो लोकतंत्र के लिए खतरा है. शिवपाल यादव ने आरोप लगाया कि सरकार माफियाओं के नाम पर सपा नेताओं के परिवार और रिश्तेदारों को भी निशाना बना रही है.


सरकार बनने पर फर्जी मुकदमें होंगे वापस : शिवपाल यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार विपक्षी दलों के नेताओं को निशाना बना रही है. उनका उत्पीड़न करने के लिए फर्जी मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं. उन्होंने साफ किया कि अगर उनकी सरकार बनी तो बेकसूरों के ऊपर दर्ज किए गए सभी फर्जी मुकदमे वापस लिए जाएंगे. प्रयागराज में शिवपाल सिंह यादव से इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. इस दौरान छात्रों ने बताया कि किस तरह से विश्वविद्यालय परिसर के अंदर उनके साथ मारपीट की गई. शिवपाल सिंह यादव ने छात्रों को भरोसा दिया कि समाजवादी पार्टी छात्रों के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार की तरफ से छात्र पर हमला करने वालों पर कार्यवाई नहीं की गई तो समाजवादी पार्टी भी छात्रों के साथ मिलकर उनके हक की लड़ाई लड़ेगी.

पढ़ें : इस पार्टी के कार्यकर्ताओं का सपना ही रह गया चुनाव लड़कर नेता बनना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.