ETV Bharat / state

कांवरियों को भा रही PM Modi और CM Yogi के साथ बुलडोजर बाबा की फोटो वाली टी-शर्ट

author img

By

Published : Jul 7, 2023, 1:19 PM IST

कावड़ यात्रा करने वाले पहले भगवा रंग का कपड़ा पहन कर यात्रा पर निकलते हैं. लेकिन, इस बार PM Modi और CM Yogi Adityanath का जादू शिव भक्तों पर सर चढ़कर बोल रहा है. इस दीवानगी को भुनाने के लिए व्यापारियों ने भी मोदी और योगी T शर्ट मार्किट में उतार दी है. देखिए बाजार में और क्या क्या नया है...

Etv Bharat
Etv Bharat

कांवड़ यात्रा पर संवाददाता आशीष की खास रिपोर्ट

प्रयागराज: देवो के देव महादेव का अति प्रिय महीना और हिन्दू धर्म का सबसे महत्वपूर्ण महीना सावन 4 जुलाई 2023 से चालू हो गया है. हर साल इस महीने में कांवड़ यात्रा निकलती है. इस बार की कांवड़ यात्रा भी शुरू हो गई है. यात्रा को लेकर कांवड़ियों में जबरदस्त उत्साह दिखाई देने के साथ साथ अपनी ड्रेस को भी लेकर खासा क्रेज रहता है. खासकर युवाओं में, यही वजह है कि सावन के पवित्र महीने में मार्केट में कांवड़ ड्रेस की दुकानें सज जाती हैं. प्रायागराज के तमाम बाजारों में पीएम मोदी और सीएम योगी की तस्वीर वाली टी शर्ट नजर आ रही हैं.

इस बार की यात्रा में पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का जादू सिर चढ़कर बोलता नजर आ रहा है. कांवड़ यात्रा में शामिल होने की तैयारियों में जुटे कांवड़ियों के बीच इस बार मोदी और योगी की तस्वीरों वाली टी शर्ट का जबरदस्त क्रेज है. ज्यादातर कांवड़ियों की इस बार मोदी-योगी की तस्वीरों वाली टी शर्ट की मांग है जो पहनकर ही बोल बम का नारा लगाते हुए कांवड़ यात्रा पर निकलने की तैयारी में हैं.

कावड़ यात्रा करने वाले पहले भगवा रंग का कपड़ा पहन कर यात्रा पर निकलते हैं. लेकिन, प्रयागराज में इस बार मोदी और योगी का जादू शिव भक्तों पर सिर चढ़कर बोल रहा है. CM योगी के प्रति इस दीवानगी को देखते हुए इस बार व्यापारियों ने मोदी और योगी टी शर्ट मार्केट में उतार दी है और सबसे खास बात यह है की इस बार बाबा के बुलडोजर की वाली टी शर्ट भी नजर आ रही है, जो हर दुकान में दिख रही है.

दुकानदार आनंद जयसवाल का कहना है कि मोदी-योगी की बुलडोजर के साथ फोटो वाली टी शर्ट की इतनी जबरदस्त डिमांड है कि बाजार में आते ही वह हाथों-हाथ बिक जा रही है. यह पहला मौका है जब भगवान भोलेनाथ को समर्पित इस पवित्र महीने में टी शर्ट की जमकर बिक्री हो रही है.

ये भी पढ़ेंः UP Tourism : अयोध्या में विकसित होगी क्रूज सेवा व वाॅटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी की सुविधा, श्रद्धालुओं पर रहेगा खास फोकस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.