ETV Bharat / state

RRB इलाहाबाद की ऑनलाइन परीक्षा शुरू, UK और MP में भी बनाए गए सेंटर

author img

By

Published : Dec 28, 2020, 5:07 PM IST

रेलवे भर्ती बोर्ड इलाहाबाद की तरफ से नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) की ऑनलाइन परीक्षा सोमवार से शुरू हुई है. स्टेशन मास्टर, गुड्स गार्ड और क्लर्क समेत कई अहम पदों पर भर्ती को लेकर आरआरबी इलाहाबाद की तरफ से यह परीक्षा आयोजित की गई है. इस परीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. 13 जनवरी तक चलने वाली प्रथम चरण की ये परीक्षा 49 केंद्रों पर होगी.

RRB इलाहाबाद की ऑनलाइन परीक्षा शुरू
RRB इलाहाबाद की ऑनलाइन परीक्षा शुरू

प्रयागराज: रेलवे भर्ती बोर्ड इलाहाबाद के 4,099 पदों पर निकाली गई भर्ती के लिए सोमवार से भर्ती परीक्षा शुरू हो गई है. कोरोना दो देखते हुए कई चरणों मे होने वाली यह परीक्षा मार्च तक चलेगी. पहले चरण में 28 दिसम्बर से शुरू हुई यह परीक्षा 13 जनवरी तक चलेगी. कोरोना महामारी को देखते हुए इस परीक्षा में एक दिन 9 हजार अभ्यर्थियों को ही परीक्षा देने के लिए बुलाया गया है. रेलवे भर्ती बोर्ड इलाहाबाद के चेयरमैन आर ए जमाली का कहना है कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए परीक्षा करवाने का इंतजाम किया गया है. जिससे सुरक्षित रहते हुए अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो सकें.

4099 पदों के लिए लगभग 8 लाख अभ्यर्थियों ने किया आवेदन
रेलवे की नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी के लिए 4,099 पदों पर लगभग आठ लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इतनी बड़ी संख्या में आवेदन को देखते हुए आरआरबी ने कोरोना प्रोटोकॉल के तहत परीक्षा कराने की तैयारी की है. यही वजह है कि पहले चरण में 28 दिसंबर से 13 जनवरी तक परीक्षा करवाई जा रही है. यह परीक्षा अलग-अलग दो चरणों में मार्च महीने तक जारी रहेगी. परीक्षा के दौरान एक दिन में करीब 9 हजार अभ्यर्थियों को ही परीक्षा में शामिल होने के लिए बुलाया गया है. ऑनलाइन तरीके से होने वाली इस परीक्षा में कोरोना प्रोटोकॉल और अभ्यर्थियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए पूरी परीक्षा करवाई जा रही है. रेलवे भर्ती के लिए ऑनलाइन होने वाली इस परीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश समेत उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है.

कहां-कहां कितने परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा
प्रयागराज -13, कानपुर - 10, झांसी -3 ,आगरा- 8, मथुरा -2 , मुरादाबाद और अलीगढ़ में एक एक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जबकि उत्तराखंड के देहरादून में 6 और रुड़की में 3 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इसके साथ ही मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में भी इस परीक्षा के लिए 2 सेंटर बनाए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.