ETV Bharat / state

बुजुर्गों का अकेलापन दूर करेगी यह संस्था, पूर्व न्यायाधीश से लेकर अधिकारी तक कर रहे समस्याओं का समाधान

author img

By

Published : Aug 21, 2023, 11:00 PM IST

इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटायर न्यायमूर्ति, सरकारी विभाग के रिटायर अधिकारी और बुजुर्ग समाजसेवियों ने मिलकर संगम नगरी प्रयागराज सीनियर सिटीजन काउंसिल नाम से एक संस्था बनाई है. इस संस्था के माध्यम से बुजुर्गों का अकेलापन, इलाज और उनके मनोरंजन के उपाय किए गए हैं.

बुजुर्गों का अकेलापन दूर करेगी टाइम बैंक मुहिम
बुजुर्गों का अकेलापन दूर करेगी टाइम बैंक मुहिम

न्यायमूर्ति रहे जस्टिस राजेश कुमार और संस्था के सचिव ने बताया.

प्रयागराजः देश भर के बुजुर्ग अकेलेपन की वजह से डिप्रेशन समेत अन्य बीमारियों के शिकार हो रहे हैं. रिटायरमेंट के बाद अक्सर इस तरह की परेशानियां आने लगती हैं. इस समस्या के समाधान के लिए रिटायर बुजर्गों ने ही एक पहल शुरू की है. इसके लिए प्रयागराज सीनियर सिटीजन काउंसिल का गठन किया गया है. इससे जुड़े लोग एक-दूसरे के घर या किसी दूसरे स्थान पर एकत्रित होकर मन बहलाने के साथ ही एक-दूसरे की परेशानियों का हल भी निकाल रहे हैं. आने वाले दिनों में प्रयागराज सीनियर सिटीजन काउंसिल की तरफ से शहर में रिक्रिएशन सेंटर भी शुरू करने की योजना है. यहां शहर के गरीब और कमजोर वर्ग के बुजुर्गों की स्वास्थ्य समेत अन्य प्रकार की समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा.

बुजुर्गों के अकेलेपन को दूर करने
प्रयागराज सीनियर सिटीजन कॉउंसिल बुजुर्गों के मदद भी करेगी.

रिटायर न्यायमूर्ति और अधिकारियों ने किया काउंसिल का गठनः इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटायर न्यायमूर्ति और अन्य सरकारी दफ्तरों के रिटायर अधिकारियों और समाजसेवियों ने मिलकर प्रयागराज सीनियर सिटीजन काउंसिल का गठन किया है. इस संस्था में बनाये गए सदस्यों के स्वास्थ्य की जांच के साथ ही उनके अकेलेपन को दूर करने के लिए कई तरह के आयोजन किये गए हैं. जिससे कि 60 साल से अधिक उम्र के सीनियर सिटीजन को अकेलेपन की वजह से परेशानियों का सामना न करना पड़े. ऐसे हालात पैदा होने पर इनके निपटारे के लिए इस संस्था का गठन किया गया है. इसका सदस्य बनने के लिए तय शुल्क अदा करना पड़ता है. इस संस्था से जुड़े बुजुर्ग उन बुजुर्गों की मदद के लिए भी कार्य शुरू कर चुके हैं जो अभी तक इस संस्था के सदस्य नहीं हैं. प्रयागराज सीनियर सिटीजन काउंसिल बुजुर्गों को स्वस्थ बनाए रखने के साथ ही हर प्रकार की कानूनी और विधिक सलाह देकर मदद की जाती है.

बुजुर्गों के अकेलेपन को दूर करने
बुजुर्गों के अकेलेपन को दूर करने के लिए मनोरंजन.

बुजुर्ग करेंगे कलाओं का प्रदर्शनः संगम नगरी प्रयागराज में बुजुर्गों के अकेलेपन को दूर करने और 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों की स्वास्थ्य व अन्य समस्याओं के समाधान के लिए प्रयागराज सीनियर सिटीजन काउंसिल बनाया गया है. जहां सरकारी सेवाओं से रिटायर और समाज के अन्य वर्ग के बुजुर्गों ने मिलकर इस संस्था को बनाया है. जिसके जरिये संस्था से जुड़े सदस्य के मेडिकल और लीगल सेवाओं को देने के साथ ही उनके मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के आयोजन भी समय समय पर किये जाते हैं. इसी के साथ इन कार्यक्रमों में बुजुर्गों के द्वारा खुद अपनी कलाओं का भी प्रदर्शन भी किया जाता है.

बुजुर्गों के अकेलेपन को दूर करने
बुजुर्गों के अकेलेपन को दूर करने की पहल.
बुजुर्गों के अकेलेपन को दूर करने का कार्यक्रमः प्रयागराज सीनियर सिटीजन काउंसिल बुजुर्गों की सबसे बड़ी समस्या अकेलेपन को दूर करने के लिए प्रयास कर रही है. संस्था के सदस्यों द्वारा मनोरंजन के लिए समय-समय पर विविध प्रकार के सांस्कृतिक और मनोरंजक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. संस्था द्वारा आयोजित किये गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बुजुर्ग सदस्यों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जाती है. बुजुर्गों द्वारा उम्र के इस पड़ाव में उन्हें मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है. जिससे उनका मनोरंजन होने के साथ ही हौसला भी बढ़ता है.
बुजुर्गों के लिए खोला जाएगा रिक्रिएशन सेंटरः प्रयागराज सीनियर सिटीजन काउंसिल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति रहे जस्टिस राजेश कुमार कहा कि प्रयागराज में बुजुर्गों के अकेलेपन को दूर करके उनके मनोरजंन के लिए एक रिक्रिएशन सेंटर खोलने की योजना है. उन्होंने कहा कि शहर के सीनियर सिटीजन अकेलेपन की समस्या से परेशान होकर डिप्रेशन समेत कई बीमारियों का शिकार हो रहे हैं. उन्हें इस समस्या और बीमारी से बचाने के लिए एक रिक्रिएशन सेंटर खोला जाएगा. जहां आकर बुजुर्ग न सिर्फ मनोरंजन कर सकेंगे, बल्कि वो अपनी हर प्रकार की समस्याओं को दूसरों से साझा करके उससे मुक्ति भी पा सकेंगे. रिक्रिएशन सेंटर में आने वाले बुजुर्गों का न सिर्फ मनोरंजन होगा बल्कि स्वास्थ और कानूनी समस्याओं के साथ ही अन्य प्रकार की समस्याओं का समाधान भी करने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अभी रिक्रिएशन सेंटर कहां शुरू किया जाएगा, उसको लेकर संस्था और शासन-प्रशासन के बीच बातचीत के बाद निर्णय लिया जाएगा.

गरीब बुजुर्गों की समस्याओं का होगा समाधानः प्रयागराज सीनियर सिटीजन काउंसिल संस्था के सचिव नवीन चंद्र अग्रवाल ने कहा कि संगम नगरी से शुरू किया गया यह प्रयास आने वाले दिनों में दूसरों के लिए मिसाल बनेगा. जहां आने वाले दिनों में संस्था के सदस्यों के अलावा अन्य गरीब बुजुर्गों की तमाम तरह की समस्याओं का समाधान करने के लिए भी प्रयास करेगी. क्योंकि बदलते वक्त के साथ समाज में बुजुर्ग अपने परिवार के साथ ही दूसरे लोगों की उपेक्षा के भी शिकार हो रहे हैं. उनके इस प्रयास का मकसद है कि समाज और परिवार के लोग बुजुर्गों के महत्व को समझें और उनके सुख दुख के साथी बनें.



यह पढ़ें- एक गांव में खांसी और बुखार से 3 दिनों में 4 बच्चों की मौत

यह पढ़ें- TeluguPeopleWithRamojiRao : चंद्रबाबू नायडू ने की आंध्र प्रदेश सीएम की आलोचना, रामोजी ग्रुप के चेयरमैन को परेशान करने का लगाया आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.