प्रयागराज: उत्तर प्रदेश सरकार और सीएम योगी आदित्यनाथ ने 2025 में लगने वाले कुम्भ मेला के रिहर्सल के रूप में जनवरी 2024 में लगने वाले माघ मेला का आयोजन करने की बात कही थी. जिसके बाद से यूपी सरकार के साथ ही पुलिस प्रशासन ने माघ मेले की तैयारियों को कुम्भ मेले के रिहर्सल के रूप में करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में उत्तर मध्य रेलवे ने भी इसकी तैयारियां शुरू कर दी है.
24 घंटे सातों दिन काम करेंगे कर्मचारी: उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि जनवरी 2024 में लगने वाले माघ मेले को कुम्भ 2025 के रिहर्सल के रूप में करने की योजना बना ली है. पिछले साल माघ मेले में जिस तरह से रेलवे के स्टॉल और टिकट काउंटर बनाये गए थे. उसी तरह से इस बार भी बनाये जाएंगे. लेकिन, उनकी संख्या में बढ़ोत्तरी कर दी जाएगी. जहां से मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक रेलवे के टिकट भी खरीद सकेंगे. इसके साथ वहां पर श्रद्धालुओं की मदद और उनको जानकारी देने के लिए रेलवे कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी जाएगी. इसी के साथ माघ मेला और उसके नजदीक पड़ने वाले रेलवे स्टेशन पर स्टाफ की संख्या में इजाफा किया जाएगा.
इसे भी पढ़े-माघ मेले में लगाया जाएगा वाटर ATM, श्रद्धालुओं को मिलेगा शुद्ध पानी
सुरक्षा के लिए भी होंगे विशेष इंतजाम: माघ मेला 2024 और कुम्भ मेला 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं गंगा भक्तों की सुरक्षा के लिए भी रेलवे विशेष इंतजाम करेगा. रेलवे की तरफ से दूसरे मंडल और जोन से भी जरूरत के अनुसार रेलवे कर्मी और आरपीएफ के जवानों और अफसरों को प्रयागराज बुलाया जाएगा और उनकी ड्यूटी लगायी जाएगी. इसके लिए भीड़ का आंकलन करके सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी.
डिमांड के अनुसार चलायी जाएगी स्पेशल ट्रेन: उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने माघ मेला के अलावा नजदीक के सभी स्टेशन पर अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती करेगा. जो, रेलवे स्टेशन के साथ ही प्लेटफॉर्म और अन्य स्थानों की भीड़ का आकलन करके अफसरों को जानकारी देंगे. जिसके बाद रेलवे अधिकारी भीड़ और टिकट की डिमांड देखते हुए सम्बंधित रूटों पर स्पेशल ट्रेन के संचालन की व्यवस्था करेंगे. प्लेटफार्म पर मौजूद भीड़ जिस भी रुट पर जाने वाली होगी, उसको देखते हुए रेलवे अलग- अलग रूटों पर ट्रेन चलाएगी. जिसके जरिये मुसाफिर आसानी से अपनी मंजिल तक पहुंच सकेंगे. 15 जनवरी से शुरू होने वाले इस माघ मेले में रिहर्सल के रूप में रेलवे यह करके देखेगा और आगामी कुम्भ मेला 2025 में उसी के अनुसार योजना बनाकर बेहतरीन कार्य करने का प्रयास करेगा.
यह भी पढ़े-Magh Mela in Prayagraj: इस बार मौनी व शनि अमावस्या एक साथ, स्नान के बाद इस काम से पूरी होगी हर मनोकामना