ETV Bharat / state

जल्द ही नये रूप में दिखेगा प्रयागराज रेलवे जंक्शन- रेलमंत्री

author img

By

Published : Dec 25, 2021, 4:09 PM IST

प्रयागराज में पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रयागराज रेलवे जंक्शन पर बड़े बदलाव की जरूरत है. उन्होंने कहा कि प्रयागराज में कुंभ और महाकुंभ मेला लगता है. इस धार्मिक मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

प्रयागराजः केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि प्रयागराज जंक्शन में जल्द ही बड़े बदलाव किये जाएंगे. उन्होंने कहा कि इस शहर में कुंभ और महाकुंभ मेला लगता है. इस धार्मिक मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि विरासत ही विकास है. इसलिए विरासत को विकास से जोड़कर प्रयागराज रेलवे जंक्शन का कायाकल्प (Rejuvenation of Railway Junction) किया जाएगा. इस दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रयागराग जंक्शन का निरीक्षण भी किया.

रेलवे स्टेशन की साफ-सफाई और यात्री सुविधाओं को देखकर उन्होंने खुशी जताई. उन्होंने कहा कि प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर साफ-सफाई की व्यवस्था बहुत अच्छी है. रेल मंत्री ने कहा कि पूरे देश के स्टेशनों पर जाता हूं. लेकिन प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर सफाई देखकर बहुत अच्छा लग रहा है. यहां पर यात्री सुविधाओं में भी काफी वृद्धि हुई है. वहीं रेलवे के कोरोना काल में वरिष्ठ नागरिकों के लिए बंद किए गए कंसेशन को दोबारा शुरू करने के सवाल पर कहा कि रेलवे किन परिस्थितियों से गुजर रहा है यह देखना भी जरूरी है. रेलवे में 18 लाख पेंशनर हैं. जिन पर 55 हजार करोड़ रुपये का व्यय होता है. रेलवे के 12 लाख कर्मचारी हैं. जिनके सैलरी का खर्चा है. रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं को बढ़ाने का भी खर्चा है. उन्होंने कहा है कि सब कुछ देख कर ही निर्णय करना होता है.

नये रूप में दिखेगा प्रयागराज रेलवे जंक्शन

वहीं कोविड के नये वैरिएंट ओमीक्रोन को लेकर कहा है कि हम सबको सावधानियां बरतनी चाहिए. प्रयागराज जंक्शन में मैकेनिकल लॉन्ड्री शुरू न करने के सवाल पर उन्होंने कहा है कि धीरे-धीरे सभी चीजों को चालू किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते यह कार्य शुरू नहीं हो पाया. लेकिन जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा. वहीं कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन के बढ़ते प्रभाव को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस शेखर कुमार यादव के प्रधानमंत्री और चुनाव आयुक्त को चुनाव टालने के अनुरोध पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि न्यायाधीशों और निर्वाचन आयोग के किसी भी फैसले पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. उन्होंने कहा है कि चुनाव संवैधानिक प्रक्रिया से होता है और उसी संवैधानिक प्रक्रिया से चुनाव संपन्न कराए जाएंगे.

नये रूप में दिखेगा प्रयागराज रेलवे जंक्शन
नये रूप में दिखेगा प्रयागराज रेलवे जंक्शन

इसे भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे बाईपास का शिलान्यास, डिप्टी सीएम भी रहेंगे मौजूद

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आज दोपहर 3:30 बजे तक प्रयागराज में रहेंगे. इस दौरान इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में आयोजित नेशनल कांफ्रेंस में शिरकत करने के साथ ही बीजेपी कार्यालय जाएंगे. जहां कार्यकर्ताओं को यूपी चुनाव में जीत का मंत्र देंगे. इसके बाद नार्थ सेंट्रल रेलवे के मुख्यालय सूबेदार गंज जाएंगे. जहां पर नार्थ सेंट्रल रेलवे, नॉर्दन रेलवे और एनईआर रेलवे के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. जिसके बाद बमरौली एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.