ETV Bharat / state

प्रयागराज एक्सप्रेस का 38वां जन्मदिन: फूलों से सजी ट्रेन, रेलवे ने काटा केक

author img

By

Published : Jul 17, 2022, 8:25 AM IST

प्रयागराज जंक्शन (Prayagraj Junction) पर रेल अफसरों और ट्रेन के स्टाफ ने शनिवार को केक काटकर प्रयागराज एक्सप्रेस (Prayagraj Express) का 38वां जन्मदिन मनाया.

etv bharat
केक काटते रेलवे के अधिकारी

प्रयागराज: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शनिवार रात रेलवे ने प्रयागराज जंक्शन (Prayagraj Junction) पर केक काटकर प्रयागराज एक्सप्रेस (Prayagraj Express) का 38वां जन्मदिन मनाया. इस दौरान स्टेशन पर मौजूद मुसाफिरों के साथ ही ट्रेन में सवार यात्रियों को भी केक खिलाकर उनका मुंह मीठा करवाया गया.

38 साल पहले 16 जुलाई के दिन इस ट्रेन का सफर प्रयागराज से दिल्ली (prayagraj express allahabad to delhi) के बीच शुरू हुआ था. उस वक्त ये देश की सबसे बड़ी ट्रेन कही जाती थी. 38 सालों से निरंतर यह ट्रेन प्रयागराज की वीआईपी ट्रेन बनी हुई है. आज भी दिल्ली जाने वालों की पहली पसंद प्रायगराज एक्सप्रेस ही मानी जाती है. इस ट्रेन से अप्रैल 2022 से लेकर 17 जुलाई तक 1.5 लाख से अधिक यात्रियों को अपनी मंजिल तक पहुंचाया है.

यह भी पढ़ें: प्रयागराज हिंसा के मास्टर माइंड जावेद पंप पर पुलिस ने लगाया NSA

ट्रेन का बर्थ-डे मनाने के लिए स्टेशन डायरेक्टर प्रयागराज वीके द्विवेदी (Prayagraj Station Director Prayagraj VK Dwivedi) मौजूद थे. इनकी अगुवाई में ट्रेन के रवाना होने से पहले मुसाफिरों और स्टाफ के साथ केक काटा गया. इस दौरान प्रयागराज एक्सप्रेस को फूलों से सजाया गया था. रेलवे आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्टेशनों और गाड़ियों में विशेष आयोजन कर रहा है. उसी के तहत ही प्रयागराज एक्सप्रेस का जन्मदिन मनाया गया. साथ ही रेलवे ने यात्रियों से 'हर घर झंडा अभियान' के अंतर्गत 15 अगस्त को अपने घरों पर तिरंगा फहराने की अपील भी की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.