ETV Bharat / state

प्रयागराज: 1.60 लाख महिला स्वयं सहायता समूहों के खाते में पीएम ने हस्तांतरित किए 1000 करोड़

author img

By

Published : Dec 21, 2021, 12:44 PM IST

Updated : Dec 21, 2021, 5:50 PM IST

प्रयागराज पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से मुलाकात के बाद 1.60 लाख महिला स्वयं सहायता समूहों के खाते में 1000 करोड़ का ऑनलाइन हस्तांतरण किया. इस दौरान प्रधानमंत्री के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत अन्य मौजूद रहे.

प्रयागराज पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रयागराज पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रयागराज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गंगा-यमुना-सरस्वती की संगम स्थली को नारी सशक्तिकरण की धरती कहते हुए त्रिवेणी को प्रणाम किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से मुलाकात के बाद 1.60 लाख महिला स्वयं सहायता समूहों के खाते में 1000 करोड़ का ऑनलाइन हस्तांतरण किया. इस दौरान प्रधानमंत्री के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत अन्य मौजूद रहे. इससे 16 लाख महिलाओं को मदद मिलेगी. स्वयं सहायता समूहों के खाते में रकम ट्रांसफर कर पीएम में उनके विकास में सहायता की है. जिससे इन स्वयं सहायता समूहों का तेज गति के साथ विकास होगा.

इसे भी पढ़ें - अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर कसे तंज, कहाः 'भाजपा सरकार में खतरे में लोकतंत्र'

पीएम ने स्वयं सहायता समूह के खाते में भेजे एक हजार करोड़ रुपये
पीएम मोदी ने स्वयं सहायता समूहों के खाते में पैसे भेजने के साथ ही महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार की तरफ से चलायी जा रही तमाम योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने मंच से महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश में महिलाएं हर क्षेत्र में तरक्की कर रही हैं. पिछली सरकारों ने महिलाओं के विकास के लिए कुछ नहीं किया. जबकि 2014 में उनकी सरकार बनने के बाद से महिलाओं की जन्मदर से लेकर उनके जीवन स्तर तक के विकास के लिए सरकार योजनाओं को शुरू कर रही है. यूपी में एक लाख 60 हजार स्वयं सहायता समूह से जुड़ी करीब 16 लाख महिलाओं के जीवन स्तर को सुधारने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं. यही नहीं इन स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलओं को आत्म निर्भर बनाने के साथ ही उन्हें उनके पैरों पर खड़ा करने का प्रयास किया जा रहा है. सरकार इन योजनाओं से जुड़कर प्रदेश भर की महिलाएं आत्म निर्भर बन रही हैं. इसके साथ ही समाज में उनकी खुद की पहचान बन रही है. इन समूहों से जुड़ी महिलाएं न सिर्फ अपनी बल्कि अपने जैसी दूसरी महिलाओं को भी आत्म निर्भर बनाने में सहयोग कर रही हैं.

  • प्रयागराज में 1.60 लाख महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए ₹1,000 करोड़ व CM कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों को ₹20 करोड़ का ऑनलाइन हस्तांतरण व 202 विकास खंडों में टेक होम राशन प्लांटों का शिलान्यास करते PM श्री @narendramodi जी#NariShaktiDeshKiShakti https://t.co/4HusZY2XRB

    — CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) December 21, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आयी करीब 60 हजार स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी हुई महिलाओं को बुलाया गया था. स्वयं सहायता समूह की 25 महिलाओं के साथ पीएम मोदी ने कार्यक्रम स्थल पर बने मंच के पीछे बने कैम्प में बैठकर बातचीत की. इस दौरान पीएम मोदी ने महिलाओं से पूछा कि समूह से जुड़कर कार्य करने के बाद उनके जीवन में किस तरह का बदलाव आया है. उनके जीवन के विकास में सरकार की इन योजनाओं से किस तरह का बदलाव हुआ है.जिसके बाद महिलाओं ने उन्हें बताया कि सरकार की योजना का लाभ सिर्फ उन्हें ही नहीं बल्कि इससे उनके परिवार के पालन-पोषण में भी सहयोग मिल रहा है. यही वजह है कि लगातार महिलाएं इस तरह की सरकारी योजनाओं से जुड़कर उसके जरिये आत्म निर्भर बन रही हैं. कार्यक्रम में पीएम से मिलकर बात करने वाली महिलाओं ने बेहद खुशी जताई और कहा कि स्वयं सहायता समूह से जुड़कर न सिर्फ उनका विकास हो रहा है, बल्कि आज देश के प्रधानमंत्री से भी मिलने का अवसर मिला.

Last Updated : Dec 21, 2021, 5:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.