ETV Bharat / state

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन परीक्षा की तैयारी

author img

By

Published : Feb 2, 2021, 9:36 PM IST

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में वार्षिक परीक्षाएं ऑनलाइन कराने के लिए तैयारी की जा रही है. पांच फरवरी को होने वाली परीक्षा समिति की बैठक में मंजूरी मिलने के बाद 15 मार्च से होने वाली परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में करवाई जा सकती हैं.

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी

प्रयागराज: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में वार्षिक परीक्षाएं ऑनलाइन कराने के लिए तैयारी की जा रही है. पांच फरवरी को होने वाली परीक्षा समिति की बैठक में मंजूरी मिलने के बाद 15 मार्च से होने वाली परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में करवाई जा सकती हैं. यूजीसी की तरफ से जारी गाइडलाइन में किसी तरह की छूट न मिलने के बाद इलाहाबाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने ऑनलाइन परीक्षा कराने की तैयारी कर ली है.

बता दें कि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में 15 मार्च से परास्नातक की सेमेस्टर परीक्षाएं होना प्रस्तावित है. इसके साथ ही 15 अप्रैल से स्नातक की परीक्षाएं भी होने वाली हैं. यूनिवर्सिटी प्रशासन 15 मार्च से होने वाली इन परीक्षाओं को ऑनलाइन मोड में ही कराने की तैयारी में है. कोरोना महामारी की वजह से पिछले साल भी यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई थीं.

परीक्षा समिति की बैठक में होगा अंतिम फैसला
पांच फरवरी को इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर संगीता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में परीक्षा समिति की बैठक होगी. परीक्षा समिति की होने वाली इस बैठक में तय किया जाएगा कि आने वाले दिनों में होने वाली परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में करवाई जाएं अथवा नहीं.

ऑनलाइन परीक्षा कराने की है ज्यादा उम्मीद
यूजीसी की तरफ से यूनिवर्सिटी प्रशासन को अभी तक कोरोना गाइडलाइन में छूट देने की कोई इजाजत नहीं मिली है, जिसको देखते हुए परीक्षा समिति की बैठक में सर्वसम्मति से फैसला करके परीक्षा को ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में करवाने पर अंतिम मुहर लगेगी, लेकिन जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में होने वाली परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में ही करवाई जाएंगी. इसके अलावा कुछ विषय हैं, जिनमें छात्रों की संख्या बहुत कम है. ऐसे में इन विषयों की परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में करवाने पर भी विचार किया जा सकता है.

छात्र ऑफलाइन क्लासेज शुरू करने की कर रहे मांग
एक तरफ जहां यूनिवर्सिटी प्रशासन परीक्षाएं भी ऑनलाइन करवाने की तैयारी कर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ ऑफलाइन क्लासेज शुरू करने की मांग को लेकर छात्र परिसर में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों ने परिसर में जुलूस निकालकर ऑफलाइन क्लासेज शुरू किये जाने की मांग की. ऐसे हालात में ऑनलाइन परीक्षा कराने का फैसला होने के बाद छात्र आंदोलन तेज भी कर सकते हैं. बहरहाल पांच फरवरी को होने वाली बैठक में फैसला होने के बाद यह भी तय हो जाएगा कि आने वाले दिनों में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्र ऑनलाइन या ऑफलाइन किस मोड में परीक्षा देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.