ETV Bharat / state

जानिए, प्रयागराज की टीचर विशाखा त्रिपाठी के बारे में, जिन्हें रूठने पर बच्चे ने प्यार से किस लेकर मनाया था

author img

By

Published : Sep 15, 2022, 2:41 PM IST

Updated : Sep 15, 2022, 4:27 PM IST

Etv Bharat
प्रयागराज की वायरल टीचर

प्रयागराज की वायरल टीचर के नाम से मशहूर अध्यापिका का एक और खास वीडियो सामने आया है. इसमें वह बच्चे के साथ बेहद मनमोहक अंदाज में नजर आ रहीं हैं.

प्रयागराजः जिले के नैनी इलाके के सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल (Seth Anandram Jaipuria School) की शिक्षिका और मासूम छात्र के बीच रूठने मनाने का वीडियो बीते कई दिनों से सोशल मीडिया(Social media) पर तेजी से वॉयरल हो रहा है. लोग टीचर और स्टूडेंट के रूठने मनाने वाले इस वीडियो को खूब पंसद कर रहे हैं. टीचर का नाम विशाखा त्रिपाठी है. शुरूआत में इस वीडियो को बिहार का बताया जा रहा था लेकिन, ये वीडियो प्रयागराज के नैनी इलाके के स्कूल का है.

बता दें कि इस वीडियों को हफ्ते भर में लाखों लोग देख चुके है. साथ ही इसे अब भी खूब शेयर किया जा रहा है. ईटीवी भारत की टीम ने प्रयागराज की शिक्षिका विशाखा त्रिपाठी से बातचीत की. टीचर ने बताया कि वह बच्चों के साथ इसी तरह से प्रेम से बातचीत करते हुए पढ़ाती हैं. इससे बच्चे टीचर के साथ घुल-मिलकर अच्छे से चीजों को समझ पाते हैं.

बच्चे से बात करती टीचर

टीचर विशाखा त्रिपाठी ने बताया कि वायरल वीडियो में दिख रहा बच्चा एलकेजी का छात्र अथर्व सिंह है और विशाखा उस क्लास की क्लास टीचर हैं. जिस दिन ये वीडियो बनाया गया है उस दिन क्लास में एक्टिविटी का पीरियड चल रहा था. उसी वक्त अथर्व शैतानी कर रहा था. इसको लेकर टीचर नाराज हो गईं थीं और उससे बात न करने की बात कही थी. थोड़ी देर तक जब टीचर विशाखा बच्चे से रूठी रहीं तो वह उनके पास आकर उन्हें मनाने के जतन करने लगा. उसी दौरान क्लास में मौजूद दूसरी टीचर ने उसका वीडियो बना लिया था. इसे बाद में विशाखा त्रिपाठी ने अपने _shriya_tripathi_0 नाम से बने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट और विशाखा मैम नाम के यूट्यूब चैनल पर शेयर कर दिया.

प्रयागराज की शिक्षिका द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को कुछ लोगों ने बिहार का बताकर भी शेयर करना शुरू कर दिया था. इसके बाद स्कूल प्रशासन के असिस्टेंट डायरेक्टर सुशील तिवारी ने बताया कि ये उनके स्कूल का वीडियो है. उनके स्कूल में इसी अंदाज में छोटे बच्चों को प्यार से पढ़ाया और सिखाया जाता है.

ये भी पढ़ेंः बच्चे की शैतानी से गुस्सा हो गई टीचर, क्लास में क्यूट KISS देकर मनाने का VIDEO वायरल

Last Updated :Sep 15, 2022, 4:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.