ETV Bharat / state

प्रयागराज हत्याकांड: फरार आरोपी कोमल सहित तीन और पर 25-25 हजार का इनाम घोषित

author img

By

Published : May 24, 2022, 4:58 PM IST

प्रयागराज में इस समय पुलिस फरार आरोपियों पर लगातार इनाम घोषित कर उनकी धरपकड़ कर रही है. मंगलवार को कोतवाली थाना क्षेत्र (Kotwali police station area) में युवक की हत्या के आरोपी कोमल सहित तीन और पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है.

etv bharat
प्रयागराज हत्याकांड

प्रयागराज : प्रयागराज में इस समय पुलिस फरार आरोपियों पर लगातार इनाम घोषित कर उनकी धरपकड़ के प्रयास कर रही है. मंगलवार को कोतवाली थाना क्षेत्र में युवक की हत्या के आरोपी कोमल सहित तीन और पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है. यहीं नहीं, उनकी धरपकड़ का प्रयास किया जा रहा है. अभी तक इस मामले में आठ अभियुक्तों में चार अभियुक्तों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

गौरतलब है कि एक अप्रैल की रात आदर्श नामक युवक का अगवा हो गया था. आरोप है कि परिजनों ने शक के आधार पर जब कोतवाली पुलिस को नामजद रिपोर्ट लिखवानी चाहिए लेकिन उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई. आदर्श का शव 20 दिनों बाद 21 अप्रैल की रात मिर्जापुर की हनुमान पहाड़ी पर मिला तो शव की हालत देखकर लग रहा था कि एक अप्रैल को ही इसकी हत्या कर दी गई थी.

पोस्टमार्टम के बाद पुलिस का कहना है कि एक अप्रैल को ही युवक का गला रेतकर उसकी हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई. इस हत्या में आठ नामजद लोगों को आरोपी बनाए गए जिसमें पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया लेकिन चार आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि प्रयागराज में रहने वाले उसी मोहल्ले का आदर्श मोनू की पत्नी कोमल को अक्सर कमेंट किया करता था. अपनी पत्नी पर कमेंट करने से नाराज होकर मोनू ने अपने दोस्त आदर्श की गला रेतकर हत्या कर दी थी.

इसे भी पढ़ेंः क्राइम पर ईटीवी भारत की खास सीरीज़ यूपी का 'माफिया राज'
आरोप है कि मृतक के पिता ने बेटे के अपहरण के बाद हत्या की आशंका जाहिर करते हुए आरोपियों के नाम पुलिस को बताए थे लेकिन इसके बावजूद नामजद मुकदमा न दर्ज करते हुए अज्ञात में FIR लिखी गई थी.

इसे भी पढ़ेंः यूपी का माफिया राज: पूर्वांचल का वो खूंखार माफिया जो 9 गोली लगने के बाद मुर्दाघर से बाहर आया जिंदा

फिलहाल पुलिस ने हत्या में शामिल नयन वैश्य, सुमित चौरसिया, अंशु गुप्ता सहित कोमल पर 25 -25 हजार का इनाम घोषित किया है और गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.