ETV Bharat / state

प्रयागराज: रेलवे स्टेशन में मची पानी की लूट, वीडियो वायरल

author img

By

Published : May 26, 2020, 8:14 PM IST

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जंक्शन का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें देखा गया कि ट्रेन में बैठे यात्री ट्रेन से उतरकर प्लेटफार्म पर रखी गई पानी का बोतल लेने के लिए टूट पड़े हैं. उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने वीडियो की जांच कराने का आदेश दिया है.

workers ran for water on platform
प्लेटफार्म पर पानी के लिए यात्री दौड़े

प्रयागराज: कोरोनावायरस के चलते लॉकडाउन-4 जारी है. ऐसे में दूसरे राज्यों में फंसे श्रमिकों को वापस घर लाने के लिए रेलवे कई स्पेशल ट्रेन चला रही है. ऐसे में प्रयागराज जंक्शन का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें ट्रेन में बैठे यात्री ट्रेन से उतरकर प्लेटफार्म पर रखी गई पानी का बोतल लेने के लिए लूट मचा रहे हैं. यात्रियों के लूट को रोकने के लिए प्लेटफार्म पर तैनात कर्मचारियों ने यात्रियों के ऊपर लाठी भी भांजी. वीडियो वायरल होते ही मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने वीडियो का जांच कराने का आदेश दिया है. वहीं मौके पर कोई आरपीएफ और जीआरपी पुलिस नहीं दिखी.

प्लेटफार्म पर पानी के लिए यात्री दौड़े
स्टेशन में किये गए खाने पीने की व्यवस्थामुख्य जनसंपर्क अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर मध्य रेलवे ने सभी रेलवे जंक्शन पर खाना-पानी का पूरा इंतजाम किया है. यात्री से भारी आने वाली ट्रेनों पर कमर्चारियों में खाने और पानी का वितरण किया जा रहा है. प्रयागराज जंक्शन में अगर इस तरह की घटना घटी है तो वह निश्चित रूप से जांच का विषय है. जांच के बाद लापरवाही करने वाले कर्मचारी के ऊपर निश्चित रूप से कार्रवाई होगी.8 लाख लोगों तक पहुंचाया गया खाद्य सामग्रीउत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर मध्य रेलवे ने जब से ट्रेन शुरू की गई है तब से लेकर अबतक 8 लाख यात्रियों को खाने और पीने का इंतजाम किया गया है. बाहर से आने वाले यात्रियों को किसी भी तरह से दिक्कत न हो इसका भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.