ETV Bharat / state

प्रयागराज के 26 सरकारी स्कूल होंगे 'पीएम श्री', कॉन्वेंट स्कूलों को देंगे टक्कर

author img

By

Published : Aug 1, 2023, 8:39 PM IST

प्रयागराज के 26 स्कूलों को पीएम श्री स्कूल योजना के तहत चयनित किया गया है. जिसमें एक स्कूल में शिक्षा चौपाल का आयोजन कर बच्चों के अभिभावकों को जानकारी दी गई. वहीं, इस स्कूलों को विकसित करने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की होगी.

प्रयागराज के 26 पीएम श्री स्कूल देंगे कॉन्वेंट स्कूलों को टक्कर
प्रयागराज के 26 पीएम श्री स्कूल देंगे कॉन्वेंट स्कूलों को टक्कर

प्रयागराज के 26 पीएम श्री स्कूल देंगे कॉन्वेंट स्कूलों को टक्कर

प्रयागराज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले गरीब बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए 'पीएम श्री योजना' की शुरुआत किया है. इस योजना के तहत जिले के 26 स्कूलों का चयन किया गया है. वहीं, इस योजना में संगम नगरी के चाका ब्लॉक के पालपुर प्राइमरी कंपोजिट स्कूल का भी चयनित किया गया है. इसकी जानकारी मंगलवार को स्कूल में कार्यक्रम आयोजित करके छात्रों के अभिभावकों को दी गई. जब गांव वालों को जानकारी मिली कि उनका विद्यालय अब मॉडल स्कूल की तरह बनेगा, तो वो भी उत्साहित हो गए. उनका कहना है कि अब उनके बच्चों को भी गांव के स्कूल में ही निजी कॉन्वेंट स्कूल के बराबर शिक्षा मिलेगी.

स्कूल में आयोजित शिक्षा चौपाल
स्कूल में आयोजित शिक्षा चौपाल

बता दें कि केंद्र सरकार की तरफ से देश भर के सरकारी स्कूलों में से हर ब्लॉक के कम से कम से एक स्कूल को पीएम श्री योजना के तहत चुनकर उसको मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा. इसी कड़ी में प्रयागराज में 23 परिषदीय स्कूल और 3 माध्यमिक विद्यालयों को इस योजना के तहत चयनित किया गया है. इन स्कूलों को केंद्र सरकार की मदद से विकसित किया जाएगा. इन चयनित स्कूलों में क्लास रूम से लेकर स्कूल की बिल्डिंग तक सभी को बनाया जाएगा.

इन स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम, साइंस लैब, आधुनिक लाइब्रेरी व सभी सुविधाओं वाला खेल का मैदान होगा. सरकारी स्कूलों को पीएम श्री स्कूल में अपग्रेड करने के लिए राज्य सरकारों से प्रस्ताव मांगे गए थे. चयनित स्कूलों की नई बिल्डिंग बनाने के बजाय पुराने सरकारी स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा, जिसका खर्चा सरकार उठाएगी. इन स्कूलों में दाखिले के लिए छात्रों की संख्या ज्यादा होने पर कॉमन एडमिशन टेस्ट आयोजित कराया जाएगा.इसी के साथ प्राइमरी और प्री प्राइमरी लेवल के बच्चों को गेम्स पर फोकस कराया जाएगा.

पीएम श्री योजना में चयनित स्कूल में आयोजन
पीएम श्री योजना में चयनित स्कूल में आयोजन

वहीं, इन स्कूलों में नियुक्त किए जाने वाले शिक्षकों को अलग से ट्रेनिंग दी जाएगी. छोटे बच्चों के क्लासरूम में खेल खिलौने व अन्य आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का ध्यान रखा जाएगा. इन स्कूलों के करिकुलम में ऑर्गेनिक लाइफस्टाइल को शामिल किया जाएगा. जिससे पीएम श्री स्कूलों से पूरे भारत के लाखों छात्रों को फायदा होगा. गौरतलब है, पीएम श्री योजना की शुरुआत में 14 हजार से अधिक स्कूल देश भर में चयनित किए गए हैं. जिसमें प्रयागराज के भी कुल 26 स्कूल चयनित किये गए हैं.

स्कूल में आयोजित चौपाल में मौजूद अभिभावक
स्कूल में आयोजित चौपाल में मौजूद अभिभावक



यह भी पढे़ं: यूपी को पीएम-ई चैनल के पांच डीटीएच टीवी चैनल मिले, नए तरीके से होगी बच्चों को पढ़ाई

यह भी पढे़ं: Watch: पीएम मोदी को देख खुश हुए बच्चे, कहा-'आपको टीवी पर देखा है, साथ फोटो खिचवाएंगे'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.