ETV Bharat / state

माफिया अतीक के बेटे अली के फरार साथियों पर पुलिस कसेगी शिकंजा

author img

By

Published : Aug 25, 2022, 7:15 PM IST

माफिया अतीक अहमद (mafia ateeq ahmed) के साथ उसके दोनों बेटे और भाई भी विभिन्न जेलों में बंद हैं. पुलिस अब अतीक अहमद और उसके बेटों के लिए काम करने वाले लोगों पर शिकंजा करने की तैयारी कर रही है.

etv bharat
माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद के साथियों पर पुलिस कसेगी शिकंजा

प्रयागराजः माफिया अतीक अहमद (mafia ateeq ahmed) के साथ ही प्रयागराज पुलिस (Prayagraj Police) अब उसके छोटे बेटे के साथ मिलकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है. दिसंबर 2021 में अतीक अहमद के छोटे बेटे अली अहमद के साथ ही 9 नामजद और 6 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. इस मामले में अली अहमद फरार चल रहा था. लेकिन 30 जुलाई को अली अहमद ने डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में आत्म समर्पण कर दिया था. लेकिन उसके साथी फरार चल रहे हैं.

प्रयागराज के आईजी डॉ राकेश सिंह अली अहमद के साथियों पर कार्रवाई के लिए जानकारी देते हुए
अतीक अहमद के परिवार से चार लोग जेल में बंदबता दें कि माफिया अतीक अहमद गुजरात के अहमदाबाद जेल (Ahmedabad Jail) में बंद है. जबकि उसका छोटा भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ पुलिस बरेली जेल में बंद हैं. साल 2018 से अतीक अहमद का बड़ा बेटा उमर सीबीआई द्वारा मुकदमा दर्ज किए जाने के बाद से फरार था. लेकिन उसने 23 अगस्त को लखनऊ की सीबीआई कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. जबकि इससे पहले 30 जुलाई को बाहुबली के छोटे बेटे अली अहमद ने जिला अदालत में सरेंडर कर दिया है. उसके ऊपर पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया था. उसे नैनी सेंट्रल जेल भेज दिया गया है. इस तरह से अतीक अहमद के परिवार के चार लोग विभिन्न जेलों में बंद हैं.पुलिस अली के गैंग से जुड़े लोगों की तलाश में जुटीआईजी डॉ. राकेश सिंह (IG Dr Rakesh Singh) का कहना है कि अली ने कई महीने बाद सरेंडर किया है. अली अहमद समेत 9 लोग सलाखों के पीछे जा चुके हैं. जबकि आरिफ उर्फ कछौली, असाद और फैसल का भाई अभी तक फरार हैं. आईजी का कहना है कि अतीक अहमद के लिए काम करने वाले जितने भी लोग हैं. उन सभी का पता लगाया जा रहा है. इसके साथ ही उन लोगों पर इनाम घोषित कर कुर्की की कार्यवाई की जा सकती है. यह भी पढ़ें-माफिया अतीक अहमद की 76 करोड़ की संपत्ति कुर्क


संपत्ति की कुर्की होती देख दोनों बेटों ने किया सरेंडर
आईजी का कहना है कि अतीक अहमद का एक बेटा करीब चार साल से फरार था. जबकि दूसरा बेटा भी सात महीने से अधिक समय से फरार चल रहा था. जिसके बाद अगस्त महीने में पुलिस ने दो सप्ताह के अंदर अतीक अहमद की 101 करोड़ रुपये की चार संपत्तियों को कुर्क किया है. बाहुबली की अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्तियों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई होती देख उसके दोनों बेटों ने सरेंडर कर दिया है.

यह भी पढ़ें- आतंकी सबाउद्दीन के घर पहुंची एटीएस, परिजनों और पड़ोसी युवक से की पूछताछ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.