ETV Bharat / state

उमेश पाल हत्याकांड : अतीक के गुर्गे बमबाज गुड्डू मुस्लिम के घर हुई कुर्की, पांच लाख का है इनामी

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 26, 2023, 5:48 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

प्रयागराज में पुलिस ने अतीक अहमद के गुर्गें बमबाज गुड्डू मुस्लिम के घर कुर्की की कार्यवाही की. गुड्डू उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी है और वारदात के बाद से ही फरार है.

प्रयागराज में पुलिस ने अतीक अहमद के गुर्गें बमबाज गुड्डू मुस्लिम के घर कुर्की की.

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम देने में अहम किरदार निभाने वाले बमबाज गुड्डू मुस्लिम के घर मंगलवार को कुर्की की गई. गुड्डू मुस्लिम 24 फरवरी को उमेश पाल की के बाद से फरार है. पुलिस ने उस पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया है. कोर्ट से समन जारी होने के बाद भी गुड्डू ने समपर्ण नहीं किया. जिसके बाद कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित करने के साथ ही कुर्की की कार्यवाही का आदेश जारी किया था. बता दें कि इससे पहले 2 दिसम्बर को भी गुड्डू मुस्लिम के घर पुलिस की टीम कुर्की करने पहुंची थी, लेकिन घर को पीडीए ने सील किया था. जिसकी वजह से कुर्की नहीं हो सकी थी. कुर्की की कार्यवाही के दौरान गुड्डू मुस्लिम के घर के पास सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे.

कुर्की के दौरान पीडीए के अफसर भी रहे मौजूद

गुड्डू मुस्लिम के घर कुर्की की कार्यवाही के दौरान पुलिस के साथ ही पीडीए के अफसर भी मौजूद रहे. क्योंकि गुड्डू के इस घर को पीडीए ने जून में अवैध तरीके से निर्माण करवाने की वजह से सील कर दिया था. जिसके बाद इसी माह 2 दिसम्बर को भी पुलिस टीम कुर्की करने पहुंची थी, लेकिन पीडीए की सील देखकर पुलिस ने घर के बाहर कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया था. जिसके बाद पुलिस की तरफ से पीडीए को कोर्ट के आदेश पर कुर्की की कार्यवाही किए जाने की जानकारी दी गई. मंगलवार को पुलिस के साथ ही पीडीए के अफसरों की टीम ने मौके पर पहुंचकर घर में लगी सील हटाई.

अतीक की पत्नी शाइस्ता के खिलाफ भी जल्द होगी कुर्की की कार्यवाही

माफिया अतीक अहमद की पत्नी और 50 हजार की इनामी शाइस्ता परवीन के घर की कुर्की अभी तक पुलिस नहीं कर सकी है. जबकि कोर्ट में पेश न होने की वजह से शाइस्ता परवीन के खिलाफ कुर्की का आदेश पहले ही जारी किया जा चुका है. शाइस्ता के साथ ही अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा, बहन आयशा नूरी, गुड्डू मुस्लिम, शूटर साबिर व अरमान के खिलाफ भी कुर्की का नोटिस जारी किया गया था. जिसमें साबिर, जैनब,आयशा नूरी के घर कुर्की की कार्यवाही की जा चुकी है. जबकि अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के खिलाफ कुर्की की कार्यवाही अभी नहीं की जा सकी है क्योंकि वह जिस घर में वह रहती थी, उसको पीडीए महीनों पहले ही जमींदोज कर चुका है. अब पुलिस शाइस्ता के घर से बरामद सामान की कुर्की करने की तैयारी कर रही है. कोर्ट के आदेश पर कुर्की की कार्यवाही के लिए पुलिस शाइस्ता के घर से बाहर निकाले गए सामान की लिस्ट हासिल करेगी. इसके बाद कस्टडी में रखे गए सामान को कुर्क किया जाएगा. इसी कड़ी में उमेश पाल हत्याकांड में शामिल आरोपी बमबाज गुड्डू मुस्मिल के घर पुलिस ने मंगलवार को कुर्की की कार्यवाही की है.

यह भी पढ़ें : माफिया अतीक के भाई अशरफ की पत्नी जैनब समेत छह के घरों पर नोटिस चस्पा, वक्फ की 50 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति हड़पी

यह भी पढ़ें : अतीक ने जमीन कब्जा कर बनवाया था नफीस बिरयानी का कारखाना, हर महीने देता था 30 लाख

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.