ETV Bharat / state

कुंभ मेले से पहले हरियाली और फूलों की खुशबू से महकेगा रेल पटरियों का किनारा

author img

By

Published : Jun 27, 2023, 10:06 PM IST

प्रयागराज में रेलवे के सहयोग से प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड की तरफ से नई शुरुआत की जा रही है. जिसमें कुम्भ मेले से पहले फूलों के पौधों की हरियाली पट्टी विकसित करने तैयारी की जा रही है.

फूलों की खुशबू से महकेगा रेल पटरियों का किनारा
फूलों की खुशबू से महकेगा रेल पटरियों का किनारा

फूलों की खुशबू से महकेगा रेल पटरियों का किनारा

प्रयागराज: जनपद में कुंभ मेला 2025 में ट्रेन के रास्ते आने वाले श्रद्धालुओं को सुगंधित फूलों की खुशबू के साथ ही हरियाली देखने को मिलेगी. प्रयागराज स्मार्ट सिटी की तरफ से रेलवे के सहयोग से यह योजना शुरू की जा रही है. जिसके तहत स्वयं सेवी संस्थाओं के साथ ही नर्सरी संचालकों को रेलवे की तरफ से पटरियों के किनारे की जगह अलॉट की जाएगी.

फूलों के पौधे से मिलेगा रोजगार: प्रयागराज स्मार्ट सिटी के तकनीकी प्रबंधक एसके सिन्हा ने बताया कि प्रयागराज स्मार्ट सिटी की तरफ से रेल की पटरियों के किनारे हरियाली विकसित करने की योजना बनायी गई है. इससे लोगों को रोजगार भी मिलेगा. उन्होंने बताया कि इस शुरुआत से जो भी लोग जुड़ेंगे, उनकी आमदनी भी होगी. क्योंकि जो फूलों के पौधे लगाए जाएंगे, उनकी बिक्री कर लोग कमाई कर सकेंगे. स्मार्ट सिटी इसके लिए युवाओं को इस अभियान से जोड़ने का काम कर रही है.


निशुल्क दिया जाएगा रेलवे ट्रैक का किनारा: एस के सिन्हा ने बताया कि रेलवे के पटरियों के किनारे फूलों के छोटे पौधे लगाने के लिए रेलवे की तरफ से जमीन दी जाएगी. रेलवे की तरफ से हरियाली को बढ़ावा देने के लिए फूलों की खेती करने के लिए निशुल्क रूप से पटरी के किनारे की जमीन उपलब्ध करवायी जाएगी. जिससे पटरी के किनारे की जमीन पर फूलों के पौधे लगाए जाएंगे. जिससे पटरी का किनारा न सिर्फ हरा भरा दिखेगा, बल्कि पटरियों के किनारे फैले दुर्गंध की जगह फूलों की खुशबू भी मिलेगी. रेलवे के पटरी के किनारों को हरियाली के रूप में विकसित करने के लिए शहर के व्यापारियों और अन्य लोगों की तरफ से प्रयागराज स्मार्ट सिटी के पास आवेदन भी पहुंचने लगे हैं.

यह भी पढ़ें: हाइब्रिड सोलर लाइट से जगमग होगा माघ मेला, तकनीक से बचेगी बिजली, विभाग ने तैयार की ये रणनीति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.