ETV Bharat / state

रिमांड पूरी होने पर ईडी ने मुख्तार अंसारी को किया कोर्ट में पेश, भेजा गया बांदा जेल

author img

By

Published : Dec 28, 2022, 3:27 PM IST

Etv bharat
Etv bharat

पूर्वांचल का बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी बुधवार को प्रयागराज की कोर्ट में हाजिर हुआ. उसे बांदा जेल भेज दिया गया.

प्रयागराजः ईडी की कस्टडी रिमांड (ED custody remand) पूरी होने के बाद बुधवार को पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को कोर्ट से जेल भेज दिया गया. प्रयागराज की जनपद न्यायालय से बाहर निकलते हुए माफिया मुख्तार के चेहरे पर हंसी और मुस्कान थी. इसके साथ ही मीडिया के नजदीक आते ही माफिया ने शायराना अंदाज़ दिखाते हुए एक शायरी पढ़ी और पुलिस वैन की तरफ चला गया. पुलिस वैन में चढ़कर हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन करते हुए मुख्तार अंसारी पुलिस वैन में बैठ गया. इसके बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुख्तार को लेकर पुलिस का काफिला बांदा जेल के लिए रवाना हो गया. वहीं अब इस मामले की सुनवाई 10 जनवरी को होगी.

माफिया मुख्तार अंसारी को 14 दिसम्बर को कोर्ट ने ईडी की कस्टडी रिमांड में भेजा था.जिसके बाद ईडी की अर्जी पर कोर्ट ने 23 दिसम्बर को मुख्तार की कस्टडी रिमांड 5 दिन बढ़ाते हुए 28 दिसम्बर की दोपहर 2 बजे तक कर दी दी थी. बुधवार को कस्टडी रिमांड की अवधि पूरी होने से पहले ही ईडी की टीम माफिया को लेकर कोर्ट परिसर पहुंची. यहां पर मुख्तार को ईडी ने रिमांड मजिस्ट्रेट एसीजेएम मुकेश यादव की कोर्ट में पेश किया. यहां से कोर्ट के आदेश पर मुख़्तार को फिर से वापस बांदा जेल भेजने का आदेश दिया गया.वहीं इस दौरान मुख्तार अंसारी के वकीलों ने रास्ते में भी जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए. इसके बाद कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए दस जनवरी की तारीख तय कर दी. दस जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई होगी.

मुख्तार अंसारी को भेजा गया बांदा जेल.

इसके साथ ही ईडी ने मुख्तार अंसारी की आवाज की जांच के लिए वॉयस टेस्टिंग की मांग की थी जिसको लेकर मुख्तार के वकीलों ने विरोध किया. इसके बाद कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के लिए 4 जनवरी की तारीख तय कर दी है और वह सुनवाई स्पेशल कोर्ट होगी. इसके बाद उसे बांदा जेल भेज दिया गया. बांदा जेल रवाना होते वक्त मुख्तार अंसारी ने शायरी पढ़ी "तूफान कर रहा था मेरे अज्म का तवाफ, दुनिया समझ रही है कश्ती भंवर में है."

बता दें कि पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के खिलाफ मार्च 2021 में मनी लांड्रिंग का केस दर्ज हुआ था. ईडी ने इस मुकदमे को दर्ज करने के बाद से ही माफिया मुख्तार के साथ ही उसकी पत्नी, बेटों और भाई के साथ ही उसके साले से भी पूछताछ की है. ईडी की टीम करीब दो साल से लगातार मुख्तार की काली कमाई से अर्जित की गई संपत्तियों की जानकारी जुटा रही है. मुख्तार के 15 दिनों के कस्टडी रिमांड के दौरान ईडी को कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं.

ये भी पढ़ेंः यूपी पुलिस का कारनामा, दारोगा ने राइफल की नली में डाल दी गोली, DIG हुए लोटपोट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.