ETV Bharat / state

प्रयागराजः बारिश ने बिगाड़ा माघ मेले का सूरते हाल, बढ़ी ठंड से लोग बेहाल

author img

By

Published : Jan 17, 2020, 2:42 PM IST

यूपी के तकरीबन हर जिले में बुधवार की रात से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है. वहीं प्रदेश के प्रयागराज जिले में हुई बारिश से संगम में लगे माघ मेले की रौनक फीकी सी पड़ गई. संगम नोज को जाने वाले कई रास्तों पर कीचड़ हो गया है.

etv bharat
संगम तट पर लगा माघ मेला.

प्रयागराजः बुधवार रात और गुरुवार सुबह में हुई हल्की-हल्की बारिश के बाद संगम तट पर बसा माघ मेला अस्त-व्यस्त सा नजर आ रहा है. बारिश के चलते जगह-जगह कीचड़ होने से मेला क्षेत्र की सूरत बदल गई है. रास्तों में फिसलन के चलते आने वाले श्रद्धालुओं का राह चलना दूभर हो गया है.

बारिश के चलते संगम के रास्तों पर कीचड़.

बुधवार शाम से ही आसमान में बादल छाने से प्रशासन की चिंता बढ़ गई थी. देर रात हुई हल्की बारिश और सुबह से रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते संगम तट का नजारा कीचड़मय हो गया है. बारिश से साधु-संतों और कल्पवासियों के शिविर में भी पानी पहुंच गया है. संगम पहुंचने वाले संगम लौहमार्ग, काली सड़क, लाल सड़क पर कीचड़ और फिसलन अधिक होने से मार्ग पर सचेत रहने के दिशा-निर्देश लगा दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें- माघ मेले में आए कल्पवासियों में बढ़ी मिट्टी के चूल्हे की डिमांड

साथ ही जगह-जगह पर बैरिकेडिंग करके श्रद्धालुओं को सूखे मार्ग से संगम घाट की तरफ जाने के निर्देश दिए जा रहे हैं. मार्ग जल्दी सुगम हो इसके लिए लोक निर्माण विभाग बालू डालकर कर सुखाने का कार्य कर रहा है. वहीं बारिश के चलते बढ़ी ठंड से निपटने के लिए मेला क्षेत्र में अभी तक अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है.

Intro:आज रात और सुबह से हुई हल्की हल्की बारिश के बाद संगम तट पर बसा माघ मेला अस्तव्यस्त सा नजर आ रहा है बारिश के चलते जगह-जगह कीचड़ होने से मेला क्षेत्र की सूरत बदल गई है फिसलन और कीचड़ के चलते आने वाले श्रद्धालुओं का राह चलना दूभर हो गया है श्रद्धालु आस्था की डुबकी संगम में लगा सकें इसके लिए उन्हें संगम माघ मेला में बने विभिन्न मार्गों के माध्यम से जाने की सलाह दी जा रही है


Body:बता दें कि कल शाम से ही आसमान में बादल थाने से प्रशासन की चिंता बढ़ गई थी और देर रात हुई हल्की बारिश और सुबह से रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते प्रयागराज संगम तट का नजारा कीचड़मय में हो गया है। बारिश से साधु-संतों और कल वासियों के शिविर में भी पानी पहुंच गया है संगम पहुंचने वाले संगम लोहमार्ग काली सड़क लाल सड़क पर किचन और फिसलन अधिक होने से मार्ग पर सचेत रहने के दिशा निर्देश लगा दिए गए हैं और जगह-जगह पर बैरिकेडिंग करके श्रद्धालुओं को सूखे मार्ग से संगम घाट की तरफ जाने के विषय निर्देश दिए जा रहे हैं मार्ग जल्दी सुगम हो इसके लिए लोक निर्माण विभाग के द्वारा बालू डालकर के जगह जगह तो उसे सुखाने का भी कार्य चल रहा है


Conclusion:बता दें कि आज सप्तमी के चलते सनार्थियो की भीड़ संगम सहित प्रमुख घाट पर देखने को मिली, वही बारिश के चलते बढ़ी ठंड से निपटने के लिए मेला क्षेत्र में अलाव की भी व्यवस्था नहीं देखने को मिली जहां से गलन से आने वाले श्रद्धालु बच सकें।

पीटीसी

प्रवीण मिश्र
प्रयागराज
9044173173
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.