ETV Bharat / state

प्रयागराज: अब मनचलों की खैर नहीं, मिशन शक्ति का हुआ शुभारंभ

author img

By

Published : Oct 17, 2020, 8:40 PM IST

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मिशन शक्ति का शुभारंभ किया गया. एडीजी, डीएम, एसएसपी ने इस मिशन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान रैली शहर के कई इलाकों से गुजरी और सुरक्षा संबंधी संदेश दिए गए.

मिशन शक्ति का हुआ शुभारंभ
मिशन शक्ति का हुआ शुभारंभ

प्रयागराज: जिले में शनिवार को एडीजी प्रेम प्रकाश, डीएम, एसएसपी ने हरी झंडी दिखाकर मिशन शक्ति का शुभारंभ किया. हाथों में तख्ती लिए सैकड़ों महिला कॉन्स्टेबल इस रैली में शामिल हुईं. शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन शुरू हुआ यह मिशन 6 महीने बाद नवरात्र में ही खत्म होगा. इस कार्यक्रम में शहर की महिलाएं और बच्चियां भी शामिल हुईं. इस दौरान रैली शहर के कई इलाकों से गुजरी और सुरक्षा संबंधी संदेश दिया.

मिशन शक्ति का हुआ शुभारंभ

एडीजी प्रेम प्रकाश ने मिशन शक्ति को हरी झंडी दिखाने के बाद कहा कि यह शक्ति मार्च है, जोकि पूरे शहर में अपना संदेश देगा. पूरे 6 माह इसी तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान महिला और बच्चियों की सुरक्षा से संबंधित सभी कदम उठाए जा रहे हैं. इस दौरान जिले के प्रत्येक थाने में महिला हेल्प डेस्क बनाई जाएगी.

महिला सहायता प्रकोष्ठ और महिलाओं से संबंधित सभी जानकारियां इस प्रकोष्ठ द्वारा हासिल की जाएंगी और समय पर उनकी समस्याओं को हल किया जाएगा. एडीजी ने कहा कि सभी हेल्पलाइन नंबरों का प्रचार-प्रसार किया जाएगा. इस दौरान अगर किसी महिला या बच्ची को किसी प्रकार की समस्या होती है तो तीन हेल्पलाइन नंबरों पर फोन करके सूचना दें, ताकि समस्या का समाधान किया जा सके. थाने में सभी महिला पुलिसकर्मी महिलाओं की समस्याओं का समाधान करेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.