ETV Bharat / state

Good News! संगम नगरी में जल्द फर्राटा भरेगी लाइट मेट्रो

author img

By

Published : May 30, 2022, 6:24 PM IST

संगम नगरी प्रयागराज में आने वाले 2025 के कुम्भ मेले से पहले लाइट मेट्रो चलती हुई मिल सकती है. इसके चलते आने जाने वाले लोगों का काफी सहुलियत मिलेगी.

etv bharat
लाइट मेट्रो

प्रयागराज: संगम नगरी को इन दिनों पूरी तरह से स्मार्ट बनाए जाने के लिए तैयारियां तेज गति से चल रही हैं. 2025 में लगने वाले कुम्भ मेले के लिए सरकार ने अभी से सौ करोड़ का बजट जारी कर दिया है. इस बजट से शहर में स्थायी विकास कार्यों को प्रमुखता से किया जाना है. यही वजह है कि अब प्रयागराज में लाइट मेट्रो चलाने की परियोजना शुरू करने की कवायद की जा रही है, जिसके तहत शुरुआत में शहर के दो रूटों पर लाइट मेट्रो चलाई जाएगी. इसको लेकर जल्द ही प्रयागराज विकास प्राधिकरण लाइट मेट्रो परियोजना की डीपीआर तैयार कर मंजूरी के लिए सरकार के पास भेजी जाएगा.

लाइट मेट्रो निर्माण की जल्द हो सकती है शुरुआत
प्रयागराज विकास प्राधिकरण के वीसी अरविंद चौहान का कहना है कि सरकार की मंशा के अनुरूप प्रयागराज में विकास कार्य किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में मेट्रो की सौगात जल्द ही लोगों को मिलेगी. इसके लिए जेंसी राइट्स और पीडीए के अधिकारी लगातार मेट्रो के रुट का सर्वे और निरीक्षण का कार्य कर रहे है, जिसके बाद डीपीआर तैयार कर मंजूरी के लिए सरकार के पास भेजी जाएगा और बजट एलॉट होते ही काम शुरू करवा दिया जाएगा.

प्रयागराज विकास प्राधिकरण के वीसी अरविंद चौहान

यह भी पढ़ें- आजमगढ़ में हादसा: बस और ट्रैक्टर में जोरदार भिड़ंत, 12 यात्री घायल

लाइट मेट्रो और मेट्रो में अंतर
मेट्रो की तरह ही लाइट मेट्रो भी होती है. रुट पर मिलने वाली सवारियों की संख्या के आधर पर मेट्रो और लाइट मेट्रो का संचालन होता है. लाइट मेट्रो के लिए रुट पर 8 हजार से अधिक और 15 हजार से कम सवारी प्रति घंटे का औसत होना चाहिए. जबकि 15 हजार से अधिक सवारी प्रति घंटे होने पर मेट्रो का संचालन होता है. इससे मेट्रो चलाने वाली कंपनी का भी फायदा और नुकसान तय होता है.

दो रूटों से हो सकती है लाइट मेट्रो की शुरुआत
अनुमान है कि प्रयागराज में मेट्रो ट्रैक निर्माण के लिए प्रति किलोमीटर 2 सौ करोड़ रुपये से अधिक का बजट खर्च होगा. अभी तक पीडीए जिस रुट पर ट्रैक निर्माण की योजना बना रही है उसमें मुख्यतः पूरामुफ्ती से नैनी तक और फाफामऊ से झूंसी तक का रूट फाइनल हो सकता है. दोनों रुट पर 20 किलोमीटर के करीब लाइट मेट्रो का रूट बन सकता है. इस रूट पर दो-दो किलोमीटर की दूरी पर स्टेशन बनाये जाएंगे तो मेट्रो के लिए शुरुआत में 20 स्टेशन भी बनाने होंगे. इन्हीं 20 मेट्रो स्टेशन से ही लाइट मेट्रो का संचालन किया जाएगा.

लाइट मेट्रो से मिलेगी ये सुविधा
कहा जा रहा है कि संगम नगरी में लाइट मेट्रो की शुरुआत होती है तो इससे न सिर्फ प्रयाग वासियों को लाभ मिलेगा बल्कि माघ और कुम्भ मेला में आने वाले लाखों करोड़ों श्रद्धालू भी इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.