ETV Bharat / state

प्रयागराज: बोलेरो ने मारी टक्कर, बाइक सवार की मौत

author img

By

Published : Jun 22, 2019, 4:24 PM IST

खीरी थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार को टक्कर की मार दी. टक्कर लगने से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी होने पर पहुंचे परिजनों ने लालतारा खीरी मार्ग पर चक्का जाम कर दिया.

बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर, बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार की मौत

प्रयागराज: खीरी थाना क्षेत्र में तेज गति से आ रही बोलेरो ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत.
  • खीरी थानान्तर्गत लालतारा निवासी श्याम लाल आदिवासी कोंहड़ार की सीमेंट सरिया की दुकान पर काम करता था.
  • रोज की तरह वह सुबह घर से अपनी बाइक से काम पर जा रहा था.
  • मृतक इन्द्रावती पेट्रोल पम्प के पास पहुंचा तो कोंहड़ार की तरफ से आ रही बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी. इससे श्याम लाल की मौके पर ही मौत हो गई.
  • घटना की जानकारी होने पर पहुंचे परिजनों ने लालतारा खीरी मार्ग पर चक्का जाम कर दिया.
  • सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी मेजा राजेश्वर सिंह ने लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया.
Intro:

खीरी थानान्तर्गत लालतारा निवासी श्याम लाल आदिवासी पुत्र भगवत प्रसाद आदिवासी उम्र लगभग 40वर्ष जो कि बनवारी लाल जैन निवासी कोंहड़ार की सीमेंट सरिया की दुकान पर उनकी ही पीकअप पर चालक था । रोज की भांति वह सुबह घर से अपनी बाइक द्वारा काम पर जा रहा था जैसे ही वह एनटीपीसी के नजदीक गड़ार नाले के पास स्थित इन्द्रावती पेट्रोल पम्प के पास पहुंचा कोंहड़ार की तरफ से आ रही बोलेरो UP70-CP-0510 अनियंत्रित होकर जोरदार टक्कर मार दिया जिससे श्याम लाल की मौके पर ही मौत हो गई । घटना की जानकारी होने पर पहुंचे परिजनों ने लालतारा खीरी मार्ग पर चक्का जाम कर दिया । सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी मेजा राजेश्वर सिंह , मेजा थानाध्यक्ष मनोज पाठक , खीरी थानाध्यक्ष उमा शंकर यादव , कोंहड़ार चौकी इंचार्ज अमित कुमार राय मौके पर पहुंच लोंगो को समझाते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल के लिए भेजा ।

राजेश कुमार गौड़
मेजा, प्रयागराज
10007Body:खीरी थानान्तर्गत लालतारा निवासी श्याम लाल आदिवासी पुत्र भगवत प्रसाद आदिवासी उम्र लगभग 40वर्ष जो कि बनवारी लाल जैन निवासी कोंहड़ार की सीमेंट सरिया की दुकान पर उनकी ही पीकअप पर चालक था । रोज की भांति वह सुबह घर से अपनी बाइक द्वारा काम पर जा रहा था जैसे ही वह एनटीपीसी के नजदीक गड़ार नाले के पास स्थित इन्द्रावती पेट्रोल पम्प के पास पहुंचा कोंहड़ार की तरफ से आ रही बोलेरो UP70-CP-0510 अनियंत्रित होकर जोरदार टक्कर मार दिया जिससे श्याम लाल की मौके पर ही मौत हो गई । घटना की जानकारी होने पर पहुंचे परिजनों ने लालतारा खीरी मार्ग पर चक्का जाम कर दिया । सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी मेजा राजेश्वर सिंह , मेजा थानाध्यक्ष मनोज पाठक , खीरी थानाध्यक्ष उमा शंकर यादव , कोंहड़ार चौकी इंचार्ज अमित कुमार राय मौके पर पहुंच लोंगो को समझाते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल के लिए भेजा ।

राजेश कुमार गौड़
मेजा, प्रयागराज
10007Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.