महंत नरेंद्र गिरि को बाघम्बरी मठ में दी गई भू-समाधि

author img

By

Published : Sep 22, 2021, 12:40 PM IST

Updated : Sep 22, 2021, 9:36 PM IST

महंत नरेन्द्र गिरि को दी गई भू-समाधि

15:46 September 22

महंत नरेन्द्र गिरि को दी गई भू-समाधि

महंत नरेन्द्र गिरि को दी गई भू-समाधि

प्रयागराज: महंत नरेन्द्र गिरि को भू समाधि दे दी गई है. उन्होंने अपने सुसाइड नोट में इसी स्थल पर भू-समाधि देने की इच्छा जताई थी. भू-समाधि से पहले जमीन पर नमक की एक परत बिछाई गई. इसके बाद सुगंधित जल, पुष्प आदि का छिड़काव किया गया. नरेंद्र गिरि को समाधि देने के लिए नींबू के पेड़ के पास एक चौकोर सा गहरा गड्ढा खोदा गया था. गड्ढे की एक दीवार को खोदकर एक छोटा सा कमरा बनाया गया था. यहीं पर नरेंद्र गिरि को बैठी हुई अवस्था में समाधि दी गई. इस प्रक्रिया को पूरी तरह से गुप्त रखा गया था. समाधि के वक्त चारों ओर चादर से पर्दा कर दिया गया, इसके बाद ही मंत्रोच्चार का सिलसिला शुरू हुआ. इस मौके पर हरिद्वार, अयोध्या और वाराणसी सहित तमाम संतों ने आकर इस समाधि में महंत नरेंद्र गिरि को श्रद्धांजलि दी.

इस दौरान श्रद्धांजलि देने पहुंचे भक्तों ने एक बार फिर यही बात दोहराई कि महंत नरेंद्र गिरि सुसाइड नहीं कर सकते हैं. उन्हें उनके सुसाइड करने पर शंका है. लोगों ने एक बार फिर यही मांग की कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाए. इस घटना के पीछे जो भी दोषी हैं उनका पता लगाकर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.
 

14:43 September 22

वैदिक रीति से संपन्न हुआ महंत नरेंद्र गिरि का अंतिम स्नान

महंत नरेंद्र गिरि का अंतिम स्नान

प्रयागराज: महंत नरेंद्र गिरि की वह समाधि से पहले उन्हें त्रिवेणी संगम ले जाया गया. वहां पर विधिवत वैदिक रीति रिवाज के साथ उनका संगम के जल से अभिषेक कराया गया. इसके बाद शव वाहन को संगम से हनुमान मंदिर लाया गया जहां पर आरती और पूजन के बाद बाघम्बरी मठ में ले जाया गया. महंत नरेंद्र गिरि की अंतिम यात्रा के वाहन को फूल माला से सजाया गया. इसके बाद शाही अंदाज में उनके पार्थिव शरीर को संगम ले जाया गया. वाहन के आगे आगे बैंड बाजा के साथ मंद मंद गति से बाघम्बरी गद्दी से दारागंज बोर्ड उसके बाद अलोपीबाग फोर्ट रोड चौराहा त्रिवेणी संगम रोड होते हुए संगम पहुंचा. जहां पर पहले से मौजूद पुजारियों के द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ उनका अभिषेक किया गया.

12:21 September 22

Mahant Narendra Giri Suicide Case LIVE updates: महंत नरेंद्र गिरि की अंतिम यात्रा LIVE

महंत नरेंद्र गिरि की अंतिम यात्रा में उमड़ी भीड़.

प्रयागराज: महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद आज उनका पोस्टमॉर्टम किया गया. इसके बाद बुधवार को ही उन्हें भू-समाधि दी जाएगी. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष का शव प्रयागराज में संदिग्ध हालत में कमरे में फंदे से लटका मिला था.

महंत नरेंद्र गिरि के पार्थिव शरीर को बाघंबरी मठ से संगम ले जाया जा रहा है. अंतिम यात्रा में काफी भीड़ देखी जा रही है. संगम में नरेंद्र गिरि के पार्थिव शरीर को स्नान कराया जाएगा. इसके बाद वापस उनके पार्थिव शरीर को बाघंबरी मठ लाया जाएगा, जहां नीबू के पेड़ के नीचे उन्हें भू-समाधि दी जाएगी. 

Last Updated :Sep 22, 2021, 9:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.