ETV Bharat / state

प्रयागराज: हत्या के विरोध में वकीलों ने किया चक्का जाम

author img

By

Published : Oct 31, 2019, 8:34 PM IST

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक बार फिर एक वकील की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई. इससे आक्रोशित वकीलों ने गुरुवार को न्यायिक कार्य का बहिष्कार करते हुए चक्का जाम कर दिया. आक्रोशित वकीलों ने सरकार से 50 लाख रुपये मुआवजे की मांग की है.

प्रयागराज में वकील की गोली मारकर हत्या.

प्रयागराज: जिला न्यायालय के अधिवक्ता मोहम्मद इदरीश की बुधवार रात हुई हत्या के विरोध में जिला सत्र न्यायालय के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे और मुआवजे की मांग को लेकर परिसर में चक्का जाम कर दिया. अधिवक्ता मृतक इदरीश के परिवार की सुरक्षा व 50 लाख रुपये मुआवजे की मांग कर रहे थे. न्यायालय में गुरुवार को हुई हड़ताल के चलते आए हुए वादकारियों को निराश होकर लौटना पड़ा.

हत्या के विरोध में चक्का जाम.

करेली थाना क्षेत्र के गौस नगर इलाके में रहने वाले मोहम्मद इदरीश जिला न्यायालय में वकालत करते थे. बुधवार देर रात उनकी गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई. इसकी सूचना जब जिला न्यायालय में पहुंची तो अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त हो गया. इसको लेकर अधिवक्ताओं ने कार्यकारिणी की बैठक बुलाकर न्यायिक कार्य से विरत रहने का एलान कर दिया और विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क पर उतर आए. उनका कहना था कि पिछली बार वकील के साथ हुई घटना के बाद यह कहा गया था कि अब वकीलों के साथ किसी भी तरह का अपराध नहीं होगा, लेकिन यहां पर पुलिस और बदमाश की सांठगांठ से आए दिन अधिवक्ताओं की हत्या हो रही है, जिसके चलते आज हमारे युवा अधिवक्ता साथी मोहम्मद इदरीश की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई. आक्रोशित अधिवक्ताओं ने अपना विरोध करते हुए जिला कलेक्ट्रेट के सभी मार्गों को बंद कर दिया और मुख्य द्वार से आने-जाने वाले लोगों पर विरोध जताते हुए उसे भी बंद करवा दिया.

ये भी पढ़ें: जवाहर यादव हत्याकांड: करवरिया बंधु दोषसिद्धि, 4 नवंबर को कोर्ट सुनाएगी सजा

सड़क पर उतरे अधिवक्ताओं ने चक्का जाम करते हुए सरकार से यह मांग की है कि मृतक अधिवक्ता के परिजन को कम से कम 50 लाख रुपये मुआवजा और 24 घंटे के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी की जाए और उनके परिवार के लोगों के लिए सुरक्षा के इंतजाम किया जाए.

Intro:जिला न्यायालय के अधिवक्ता मोहम्मद इदरीश की आज रात हुई हत्या के विरोध में जिला सत्र न्यायालय के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे और मुआवजे की मांग को लेकर के कचहरी परिसर में चक्का जाम कर दिया जाम कर रहे अधिवक्ता मृतक अधिवक्ता के परिवार की सुरक्षा व 50 लाख रुपए मुआवजे की मांग कर रहे थे। न्यायालय में आज हुई हड़ताल के चलते आये हुए वादकारियों को निराश होकर लौटना पड़ा।


Body:बता देगी प्रयागराज करेली थाना क्षेत्र के गौस नगर इलाके में रहने वाले मोहम्मद इदरीश जिला न्यायालय में अपनी वकालत करते हैं और वह जनपद के लालापुर इलाके में उनका गांव है आज देर रात उनकी गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई इसकी सूचना जब जिला न्यायालय में पहुंची तो अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त हो गया इसको लेकर से आज अधिवक्ताओं ने कार्यकारिणी की बैठक बुलाकर न्यायिक कार्य से विरत रहने का ऐलान कर दिया और विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क पर उतर आए उनका कहना था कि पिछले बाद वकील के साथ हुई घटना के बाद यह कहा गया था कि अब वकीलों के साथ किसी भी तरह का अपराध नहीं होगा लेकिन यहां पर पुलिस और बदमाश की सांठगांठ से आए दिन अधिवक्ताओं की हत्या हुई हो रही है जिसके चलते आज हमारे युवा अधिवक्ता साथी मोहम्मद इदरीश को भी गोली मार के हत्या कर दी गई। आक्रोशित अधिवक्ताओं ने अपना विरोध करते हुए जिला कलेक्ट्रेट के सभी मार्गों को बंद कर दिया और मुख्य द्वार से आने जाने वाले लोगों पर विरोध जताते हुए उसे भी बंद करवा दिया हड़ताल के चलते जमानत व अन्य मामलों में सुनवाई के लिए आए हुए अधिकारियों को आज निराश होकर लौटना पड़ा बता दें कि आज बहुचर्चित जवाहर पंडित हत्याकांड मामले का फैसला भी आना है ऐसे में अधिवक्ताओं के न्यायिक कार्य से विरत होने के चलते यह फैसला टल भी सकता है।


Conclusion:सड़क पर उतरे अधिवक्ताओं ने चक्का जाम करते हुए सरकार से यह मांग की है कि मृतक अधिवक्ता के परिजन को कम से कम 50 लाख रुपए मुआवजा और 24 घंटे के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी की जाए और उनके परिवार सुरक्षा के इंतजाम किए जाएं।
बाईट: रणविजय सिंह अधिवक्ता
बाईट: अमरेंद्र सिंह अधिवक्ता

प्रवीण मिश्र
प्रयागराज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.