ETV Bharat / state

TOKYO OLYMPICS 2020: भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी गुरजीत की कोच ने जीत पर दी बधाई

author img

By

Published : Aug 2, 2021, 10:29 PM IST

टोक्यो ओलंपिक (TOKYO OLYMPICS 2020) में भारतीय महिला हॉकी टीम (India women national field hockey team) सेमीफाइनल में पहुंच गई है. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर ये इतिहास रचा है. मैच का एकमात्र गोल पंजाब की खिलाड़ी गुरजीत कौर ने दागा. इस मौके पर गुरजीत की कोच ने उन्हें बधाई दी और फाइनल जीतने का आशीर्वाद दिया.

गुरजीत की कोच ने जीत पर दी बधाई.
गुरजीत की कोच ने जीत पर दी बधाई.

प्रयागराज: टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में गुरजीत कौर के एकमात्र गोल से मिली जीत से पूरा देश उत्साहित है. इसी कड़ी में संगम नगरी प्रयागराज में गुरजीत कौर की कोच पुष्पा श्रीवास्तव ने बधाई देने के साथ ही ओलंपिक में फाइनल जीतकर आने का आशीर्वाद दिया. इसके साथ ही उन्होंने गुरजीत के गेम की सरहना करते हुए जीत का श्रेय टीम की सभी खिलाड़ियों को दिया.

भारतीय महिला हॉकी टीम की जीत पर कोच ने दी बधाई.
टोक्यो में चल रहे ओलंपिक खेलों में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को एक शून्य से हराकर इतिहास रच दिया है. इस मैच में उत्तर मध्य रेलवे की खिलाड़ी गुरजीत कौर और निशा वारसी ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते भारतीय महिला हॉकी टीम को जीत दिलाई. इस जीत का श्रेय पूरा देश टीम की तेज तर्रार खिलाड़ी गुरजीत कौर को दे रहा है. गुरजीत के खेल से भारत ने चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को मात दी है. इस जीत से न सिर्फ देश का गौरव बढ़ा है बल्कि देश भर में रेलवे की तरफ से खेलने वाले खिलाड़ियों का भी मान बढ़ा है. इसके साथ ही उत्तर मध्य रेलवे का भी गुरजीत और निशा ने नाम रोशन किया है.उत्तर मध्य रेलवे में तैनात हॉकी कोच पुष्पा श्रीवास्तव इस जीत से काफी उत्साहित और खुश हैं. उनका कहना है कि गुरजीत ने देश के साथ ही उत्तर मध्य रेलवे का भी नाम रोशन किया है. उन्होंने आज के इस मैच में मिली जीत को ऐतिहासिक जीत करार दिया है. उनका कहना है कि ये मैच हमेशा याद किया जाएगा, क्योंकि इस मैच में गुरजीत के एक मात्र गोल ने न सिर्फ भारत की टीम को जीत दिलाई बल्कि वर्ल्ड की दूसरे नंबर की टीम ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त भी दी है. इसके साथ ही उन्होंने भारतीय महिला हॉकी टीम को सेमी फाइनल में अर्जेंटीना को हराने के आशीर्वाद देते हुए फाइनल मैच जीतने का भी आशीर्वाद दिया है.
एनसीआर की हॉकी कोच पुष्पा श्रीवास्तव ने बताया कि ओलंपिक में मैच जीतने के बाद निशा ने वीडियो कॉल किया था और गुरजीत व निशा ने मैच के बारे में बातचीत की, जिसके बाद उनकी कोच ने दोनों खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रदर्शन करके सेमी फाइनल मैच जीतते हुए फाइनल मैच भी जीतने का आशीर्वाद दिया. साथ ही उन्होंने टीम की सभी खिलाड़ियों को शुभकानाएं दी हैं. पुष्पा श्रीवास्तव ने बताया कि वीडियो कॉल के दौरान गुरजीत और निशा दोनों ही बहुत खुश दिख रही थी और उनके अंदर अगले मैच को जीतने का भी आत्मविश्वास दिख रहा था. इस जीत से टीम और खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा है और फाइनल में भी जीत हासिल करने का उत्साह खिलाड़ियों के अंदर साफ झलक रहा था, जिससे उन्हें उम्मीद है कि इस बार भारतीय महिला हॉकी टीम ओलंपकि में कमाल का प्रदर्शन करेगी और फाइनल में जीत हासिल करेगी.
उत्तर मध्य रेलवे में गुरजीत 2016 से कार्यरत हैं. उनकी तैनाती एनसीआर के कार्मिक शाखा में सीनियर क्लर्क के पद पर है. वहीं गुरजीत के साथ भारतीय हॉकी टीम में शामिल निशा भी उत्तर मध्य रेलवे में ही तैनात हैं, उनकी पोस्टिंग एनसीआर के वाणिज्य शाखा में हैं और वह भी सीनियर क्लर्क के पोस्ट पर तैनात हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.