ETV Bharat / state

प्रयागराज में माफिया की अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया

author img

By

Published : Jul 8, 2023, 6:59 AM IST

प्रयागराज में माफिया की अवैध प्लाटिंग ध्वस्त (Illegal plotting of mafia demolished in Prayagraj) कर दी गयी. यह कार्रवाई प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने शुक्रवार को की.

Etv Bharat
प्रयागराज में माफिया की अवैध प्लाटिंग ध्वस्त प्रयागराज विकास प्राधिकरण Illegal plotting of mafia demolished in Prayagraj Prayagraj Development Authority

प्रयागराज: बाहुबली अतीक अहमद के सबसे खास शूटर रहे आबिद प्रधान के दामाद जैद ख़ालिद समेत कई लोगो के अवैध प्लाटिंग को शुक्रवार को प्रयागराज विकास प्राधिकरण (Prayagraj Development Authority) ने बुलडोजर से ध्वस्त (Illegal plotting of mafia demolished in Prayagraj) कर दिया. पीडीए की टीम ने धूमनगंज थाना क्षेत्र के रसूलपुर मरियाडीह इलाके में करीब 45 बीघा जमीन पर अवैध रूप से की गयी प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया. पीडीए की इस कार्रवाई में मरियाडीह गांव के पूर्व प्रधान आबिद के दामाद जैद और संजय यादव उर्फ गुड्डू द्वारा की जा रही अवैध प्लॉटिंग को बुलडोजर की मदद से जमींदोज कर दिया.

आबिद प्रधान का दामाद है जैद ख़ालिद: अतीक अहमद के सबसे करीबी और खास शूटर रहे आबिद प्रधान के दामाद जैद ख़ालिद और संजय यादव उर्फ गुड्डू के द्वारा अवैध तरीके से प्लाटिंग की रही थी. पीडीए की तरफ से अवैध प्लाटिंग कर रहे इन लोगों को नोटिस जारी की गयी थी. कोई जवाब न मिलने के बाद पीडीए की टीम ने शुक्रवार को बुलडोजर की मदद से अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया. आबिद प्रधान केदामाद जैद को देवरिया जेल में बुलाकर अतीक अहमद ने जेल के अंदर पीटा था. आबिद के दामाद को अतीक अहमद ने धमकाया था.

इसके करीब दो साल बाद जैद की तरफ से अतीक अहमद के खिलाफ धमकाने और मारपीट करने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया गया था. इसके बाद अतीक अहमद और आबिद प्रधान के बीच अदावत शुरू हो गयी थी. उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक के शूटर्स को छिपाने और भागने में मदद करने का आरोप लगा था. इसी के साथ आबिद प्रधान पर शाइस्ता परवीन को शरण देने और भागने में मदद करने का भी आरोप लगा था. फिलहाल अतीक अहमद का गुर्गा रहे आबिद प्रधान और उसका दामाद फरार चल रहे हैं. उनकी पुलिस तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें- Sawan 2023 : घर में लाएं ये 9 चीजें, होती है भगवान भोलेनाथ की खास कृपा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.