ETV Bharat / state

प्रयागराजः बाहुबली अतीक अहमद के कब्जे से खाली कराई जमीन पर बनने लगे गरीबों के लिए घर..

author img

By

Published : Apr 12, 2022, 9:35 PM IST

प्रयागराज के बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के कब्जे से खाली कराई गई जमीन पर गरीबों का आशियाना बनाने का काम शुरू भी हो गया है. उम्मीद है कि साल भर में बाहुबली के कब्जे से खाली करवाई गई जमीन पर गरीबों का आशियाना बनकर तैयार हो जाएगा और उन्हें एलॉट भी कर दिया जाएगा.

etv bharat
वीसी अरविंद चौहान

प्रयागराजः सीएम योगी आदित्यनाथ ने वादा किया था कि माफियाओं के कब्जे से मुक्त करवाई गई जमीनों पर गरीबों के लिए घर बनाकर उन्हें दिया जाएगा. उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में माफियाओं के खिलाफ कार्यवाई कर उनके कब्जे से जमीनों को मुक्त करवाई भी गई. इसी कड़ी में प्रयागराज के बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के कब्जे से खाली कराई गई जमीन पर गरीबों का आशियाना बनाने का काम शुरू भी हो गया है. उम्मीद है कि साल भर में बाहुबली के कब्जे से खाली करवाई गई जमीन पर गरीबों का आशियाना बनकर तैयार हो जाएगा और उन्हें एलॉट भी कर दिया जाएगा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करीब दो साल पहले संगम नगरी प्रयागराज में एलान किया था कि बाहुबलियों के कब्जे से खाली करवाई गयी अवैध कब्जे वाली जमीनों पर घर बनाकर गरीबों को दिया जाएगा. प्रयागराज में इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकीलों के कार्यक्रम में शामिल होने आए सीएम ने मंच से कहा था कि माफिया के कब्जे से खाली करवाई गयी जमीन पर घर बनाकर जरूरतमंद गरीबों को दिया जाएगा. जिसमें वकील पत्रकार और शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाएगी.

वीसी अरविंद चौहान
दिसम्बर में किया था भूमि पूजन

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 26 दिसम्बर को प्रयागराज के लूकरगंज इलाके में अतीक अहमद के कब्जे से खाली करवाई गई 17 सौ वर्ग गज से बड़े प्लॉट पर गरीबों के लिए बनने वाले आशियाने के लिए भूमि पूजन भी कर दिया था. इसके बाद चुनाव आचार संहिता लग गई और काम रुक गया था. लेकिन दूसरी बार सत्ता संभालने के साथ ही उस काम मे तेजी आई और अब उस जमीन पर निर्माण कार्य शुरू हो गया है.

पढ़ेंः जाने क्यों अब मनरेगा में धांधली नहीं कर पाएंगे जनप्रतिनिधियों और अफसरों के रिश्तेदार

76 फ्लैट बनेंगे इस जमीन पर

शहर के पॉश इलाके लूकरगंज में पूर्व सांसद के द्वारा जबरन कब्जा कर इस जमीन पर अपने सामान रखे गए थे. जिन्हें हटाकर वहाँ हुए सारे निर्माण को पीडीए ने ध्वस्त कर दिया था. इसके बाद 17 सौ वर्ग गज से ज्यादा जमीन खाली हुई थी. अब इसी भूखंड पर पीडीए के निर्देश पर आवासीय योजना का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. पीडीए के वीसी अरविंद चौहान ने बताया कि इस जमीन पर 76 फ्लैट का निर्माण होगा. जिसमें एक बेडरूम, हॉल और किचन के साथ ही बाथरूम शामिल रहेगा. इसके साथ ही इस इमारत में पार्किंग की व्यवस्था के साथ ही कॉमन कम्युनिटी हॉल भी बनाया जाएगा. जहां पर लोग एक साथ बैठकर कार्यक्रम कर सकेंगे.

नो प्रॉफिट नो लॉस के आधार मिलेगा ये आवास

पीडीए की वीसी ने बताया कि माफिया के कब्जे से खाली करवायी गई इस जमीन पर जो भी फ्लैट बनवाये जा रहे हैं. उनके तैयार होने के बाद उसमें लगी लागत के आधार पर ही इसकी कीमत तय की जाएगी. ये सभी फ्लैट नो प्रॉफिट नो लॉस के आधार पर आवंटियों को दिए जाएंगे. सरकार द्वारा तय लोगों को ये आवास लॉटरी के माध्यम से दिए जाने की योजना है. अनुमान है कि इस फ्लैट की कीमत 5 लाख के आसपास तय होगी, जिसमें से केंद्र और प्रदेश सरकार की आवास योजना के तहत सब्सिडी भी मिलेगी. इसके बाद आवंटियों को दो लाख के करीब तक इसकी कीमत अदा करनी पड़ सकती है. बहरहाल अभी इस फ्लैट की कोई कीमत तय नहीं कि गयी है. निर्माण कार्य पूरा होने के बाद सही रेट पता चल सकेगा.

आम लोगों ने की सराहना

माफिया के कब्जे से मुक्त करवाई गई जमीन पर चल रहे इस निर्माण कार्य को देखने के बाद लोग एक बार फिर प्रदेश सरकार की सराहना कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि जिस तरह से योगी जी ने कहा था कि माफियाओं के कब्जे से खाली करवाई गई जमीन पर गरीबों को घर बनाकर देंगे वो काम अब पूरा कर रहे हैं .इससे न सिर्फ दूसरे माफियाओं को नसीहत मिलेगी, बल्कि वे गरीबों और कमजोरों की जमीन हड़पने से पहले डरेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.