ETV Bharat / state

हिन्दू- मुस्लिम भाइयों ने एक साथ किया रोजा इफ्तार, दिया भाईचारे का संदेश

author img

By

Published : Apr 18, 2022, 8:41 PM IST

यूपी के प्रयागराज में हिंदू-मुस्लिम भाइयों ने एक साथ रोजा इफ्तार कर भाइचारे का संदेश दिया है. यहां हर साल बड़ी संख्या में हिंदू-मुस्लिम समाज के लोग इफ्तार पार्टी में शामिल होते हैं.

हिंदू-मुस्लिम भाइयों ने एक साथ रोजा इफ्तार.
हिंदू-मुस्लिम भाइयों ने एक साथ रोजा इफ्तार.

प्रयागराजः जहां एक तरफ लाउडस्पीकर पर अजान और हनुमान चालीसा पाठ बजाने को लेकर विवाद जारी है. वहीं, बहादुरगंज में हिंदू और मुसलमान भाइयों ने एक साथ रोजा रोजा इफ्तार कर भाईचारा का संदेश दिया है.

रमजान के पवित्र महीने में मुस्लिम भाई पूरे एक माह तक रोजा रखते हैं. हर दिन शाम को रोजा इफ्तार में शामिल होते हैं. इसी कड़ी में बहादुरगंज में सोमवार को रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. इस इफ्तार पार्टी में गंगा जमुनी तहजीब की झलक यहां देखने को मिली. इफ्तार पार्टी में मुस्लिम समाज के बड़े-बुजर्ग, नौजवान व बच्चों के साथ बड़ी तादाद में हिन्दू भाइयों ने भी शिरकत की. सभी लोगों ने आपसी भाई-चारे की दुआ मांगी.

हिंदू-मुस्लिम भाइयों ने एक साथ रोजा इफ्तार.

रोजेदार इरशाद उल्ला ने बताया कि प्रयागराज में हिन्दू-मुस्लिम भाई-भाई हैं, इसीलिए हर वर्ष की तरफ इस वर्ष भी हिन्दू और मुस्लिम भाई एक साथ रोजा इफ्तार में शामिल हुए. प्रयागराज में गंगा-यमुनी तहजीब के साथ सभी धर्म के लोग प्यार से रहते हैं. उन्होंने लगों से अपील कि देश में शांति हो और हिन्दू-मुस्लिम को भड़काने जैसे प्रवृति लोग अपने आप को बदले. उन्होंने कहा कि नफरत फैलाने वाले लोगों को यह सोचना चाहिए यह देश हिंदू-मुस्लिम सद्भाव का है. आपसी भाईचारा बना रहे यही मकसद से हिंदू भाइयों ने रोजा इफ्तार में शिरकत किया.

इसे भी पढ़ें-सपा नेता की धमकी- अजान से रोका तो मंदिरों के सामने कुरान का पाठ करेंगी मुस्लिम महिलाएं

इसी तरह लाल बाबू साहू ने कहा कि हिन्दू-मुस्लिम भाई-भाई है. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हम हिन्दू भाइयों ने मुस्लिम भाइयों के साथ रोजा इफ्तार में शामिल हुए. इस इफ्तार पार्टी से पूरे देश में यह संदेश देना चाहते हैं कि हम सभी हिन्दू-मुस्लिम भाई-भाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.