ETV Bharat / state

हाईकोर्ट ने सीजेएम कोर्ट में चल रहे मामले में हस्तक्षेप से किया इंकार

author img

By

Published : Oct 13, 2021, 10:37 PM IST

इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने सीजेएम कोर्ट प्रयागराज की अदालत में चल रहे अनिल कुमार द्विवेदी के खिलाफ आपराधिक मुकदमे की कार्यवाही रद्द करने से इंकार कर दिया है और याचिका खारिज कर दी है.

इलाहाबाद हाईकोर्ट
इलाहाबाद हाईकोर्ट

प्रयागराजः इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने सीजेएम कोर्ट प्रयागराज की अदालत में चल रहे अनिल कुमार द्विवेदी के खिलाफ आपराधिक मुकदमे की कार्यवाही रद्द करने से इंकार कर दिया है और वैधता की चुनौती याचिका खारिज कर दी है. कोर्ट ने कहा है कि धारा 482की अंतर्निहित शक्तियों का इस्तेमाल सावधानी पूर्वक किया जाना चाहिए. याची के खिलाफ प्रथमदृष्टया आपराधिक केस बनता है. इसलिए हस्तक्षेप करने का कोई आधार नहीं है.

इसे भी पढ़ें-वकालत और व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए लाइसेंस दिया तो हर वकील शस्त्र लेकर आएगा: इलाहाबाद हाईकोर्ट

यह आदेश न्यायमूर्ति शमीम अहमद ने जार्जटाउन निवासी अनिल कुमार द्विवेदी की याचिका पर दिया है. विपक्षी शांति रानी के अधिवक्ता इमरानुल्लाह व आशीष कुमार सिंह ने याचिका पर प्रतिवाद किया. मालूम हो कि जार्जटाउन सी वाई चिंतामणि मार्ग पर विपक्षी की जमीन के कुछ हिस्से पर अवैध कब्जे को लेकर विवाद है. धमकाने, अवैध निर्माण कराने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई गई है. पुलिस चार्जशीट पर कोर्ट के संज्ञान लेने की वैधता को चुनौती दी गई थी. याची का कहना है कि वह अपनी जमीन पर नक्शा पास कराने के बाद निर्माण करा रहा है. झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.