ETV Bharat / state

सपा-बसपा शासनकाल में पैसे लेकर दी जाती थीं नौकरियां- नंदी

author img

By

Published : Mar 21, 2021, 1:37 AM IST

शहर में शनिवार देर शाम विधायक और मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी मीरापुर स्थित बरगद घाट को पयर्टन विभाग में सम्मिलित करने की घोषणा की. साथ ही, बरगद घाट से ललिता देवी मंदिर तक सड़क निर्माण के लिए शिलान्यास भी किया.

कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी
कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी

प्रयागराज : शहर दक्षिणी से विधायक व योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी ने अपने विधानसभा क्षेत्र प्रयागराज के ललिता देवी मंदिर से बरगद घाट तक सड़क एवं मंदिर के सुंदरीकरण के लिए किया शिलान्यास. मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना के तहत यह कार्य कराया जाएगा. शहर में शनिवार देर शाम विधायक और मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी मीरापुर स्थित बरगद घाट को पयर्टन विभाग में सम्मिलित करने की घोषणा की. साथ ही, बरगद घाट से ललिता देवी मंदिर तक सड़क निर्माण के लिए शिलान्यास भी किया. इसके पश्चात बरगद घाट स्थित भगवान शिव के मंदिर में दर्शन किया. साथ में उनकी पत्नी शहर की महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी भी मौजूद रहीं.

कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी

यह भी पढ़ें : 5 साल की सजा काट बरी हुये बेगुनाह दंपति के बेटे लापता, कोर्ट ने सरकार से मांगा स्टेटस रिपोर्ट

'जब सपा की सरकार थी, तब नौकरियां जाति और धर्म के नाम पर दी जातीं थीं'
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी व सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा किए जा रहे विकास के कार्यों की तारीफ की. कहा, पिछली सरकारों में विकास के नाम पर जनता को गुमराह किया गया. प्रियंका पर तंज कसते हुए कहा कि एकांत में बैठकर ट्विटर करने वाले क्या जाने कि जमीनी हकीकत क्या होती है. कहा कि कोरोना काल में ऑटो और मोटरसाइकिल का नंबर देकर बस की लिस्ट भेज दी थी. ऐसे में जनता के साथ मजाक किया करने वाले जमीनी हकीकत क्या बताएंगे. सपा-कांग्रेस और बसपा पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि इन पार्टियों में बस भाई भतीजावाद चलता है. कहा कि जब सपा की सरकार थी, तब नौकरियां जाति और धर्म और पैसे लेने के बाद ही दी जातीं थीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.