High Court news: बनारस बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष विनोद पांडेय यूपी बार काउंसिल के सदस्य निर्वाचित

High Court news: बनारस बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष विनोद पांडेय यूपी बार काउंसिल के सदस्य निर्वाचित
विनोद कुमार पांडेय उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के सदस्य पद पर निर्वाचित हुए हैं. इससे पहले वह बनारस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे चुके हैं.
प्रयागराज: बनारस बार एसोसिएशन (Banaras Bar Association) के अध्यक्ष रहे विनोद कुमार पांडेय उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के सदस्य पद पर निर्वाचित हुए हैं. यूपी बार काउंसिल के अध्यक्ष रहे अब्दुल रज्जाक खान के निधन से रिक्त पद के लिए चुने गए हैं. उन्होंने रविवार को यहां बार काउंसिल भवन में हुए चुनाव में छह प्रत्याशियों में सर्वाधिक मत पाकर जीत दर्ज की.
निर्वाचन अधिकारी आईएम खान के अनुसार बार काउंसिल के सदस्य अब्दुल रज्जाक खान के निधन से रिक्त हुए पद के लिए रविवार को हुए चुनाव में कुल छह प्रत्याशी मैदान में थे. महाधिवक्ता एवं 24 सदस्यों ने मतदान में हिस्सा लिया. प्रथम चरण के मतदान में विनोद कुमार पांडेय को 13, ओम नारायण त्रिपाठी को 11 व श्रवण कुमार को एक वोट प्राप्त हुआ. श्रवण कुमार के दूसरे चरण में भी विनोद पांडेय को एक वोट मिला. अनिल प्रताप सिंह, अनिमेष मित्तल व भानु प्रताप पांडेय को कोई मत नहीं मिला. सर्वाधिक 14 मत प्राप्त करने पर विनोद कुमार पांडेय को निर्वाचित घोषित किया गया. विनोद पांडेय का कार्यकाल बार काउंसिल के शेष कार्यकाल तक प्रभावी रहेगा.
