ETV Bharat / state

राकेश टिकैत का भाजपा पर तंज, बोले- सरकार का केस चार चरण में ही निपट गया

author img

By

Published : Feb 23, 2022, 7:39 PM IST

Updated : Feb 23, 2022, 8:20 PM IST

राकेश टिकैत का भाजपा पर तंज
राकेश टिकैत का भाजपा पर तंज

UP Assembly Election 2022: प्रयागराज पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार का केस जनता ने चार चरण में ही निपटा दिया है. राकेश टिकैत ने कहा कि जनता अब इस सरकार को वोट नहीं दे रही है. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो जीतेंगे तो बेईमानी से ही जीतेंगे.

प्रयागराज: जनपद में पांचवें चरण के तहत 27 फरवरी को मतदान होना है. मतदान से चार दिन पहले किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) प्रयागराज पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि सरकार का केस जनता ने चार ही चरण में निपटा दिया है. इसके साथ केंद्रीय राज्यमंत्री टेनी के बेटे को जमानत मिलने पर भी सवाल खड़े करते हुए गुंडागर्दी बताया है. राकेश टिकैत ने यह भी कहा कि जनता अब इस सरकार को वोट नहीं दे रही है. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो जीतेंगे तो बेईमानी से ही जीतेंगे.


किसान नेता राकेश टिकैत ने प्रयागराज में प्रेसवार्ता कर सरकार की तमाम कमियों को गिनाया. यह भी कहा कि वर्तमान सरकार का केस जनता ने निपटा दिया है. अब बचे हुए तीन चरणों में सरकार की विदाई तय हो जाएगी. किसान नेता ने कहाकि वो किसी राजनैतिक दल का समर्थन और विरोध नहीं करते हैं. लेकिन, उनके निशाने पर सिर्फ उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार थी.

राकेश टिकैत का भाजपा पर तंज

सरकारों को किसान विरोधी बताते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार का नाम लिए बिना उन्हें निशाना साधा. उन्होंने कहा कि किसान और नौजवान इस सरकार से परेशान हो चुके हैं. टिकैत ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे को जमानत मिलने पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहाकि देश के बहुत से संस्थान इस वक्त बंधन में हैं.

यह भी पढ़ें- सीएम योगी का कटाक्ष, कब्रिस्तान की बाउंड्री बनाए हो तो सपा-बसपा वालों वोट भी वहीं से ले लो

उन्होंने कहा कि किसानों के हत्यारे को जमानत मिल गयी. पुलिस पर मामले की लिखापढ़ी व जांच में भी लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. इसके साथ ही इस जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ने की बात कही. यही नहीं किसान नेता ने सरकार पर चुनाव में बेईमानी करने की भी आशंका जतायी है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated :Feb 23, 2022, 8:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.