ETV Bharat / state

माघ मेला में लगायी गई प्रदर्शनी, चित्रों के माध्यम से दिखाया जाएगा संगमी नगरी का महत्व

author img

By

Published : Jan 11, 2023, 7:13 AM IST

प्रयागराज में पौष पूर्णिमा से माघ मेले (Magh Mela) की शुरुआत हो चुकी है. माघ मेला क्षेत्र में संगमी नगरी के धार्मिक एवं ऐतिहासिक महत्व को दर्शाने वाली प्रदर्शनी का उद्घाटन (exhibition opening) किया गया है. इस प्रदर्शनी में चित्रों के माध्यम से श्रद्धालु प्रयागराज के धार्मिक स्थलों के साथ ही प्राचीन व पौराणिक महत्व को जान सकेंगे.

etv bharat
प्रदर्शनी

प्रयागराजः संगम नगरी में चल रहे माघ मेला क्षेत्र (Magh Mela) में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (Information and Public Relations Department) की तरफ से एक प्रदर्शनी लगायी गयी है. तीर्थ राज प्रयाग (Teerth Raj Prayag) के धार्मिक एवं ऐतिहासिक महत्व को दर्शाने वाली प्रदर्शनी का मंगलवार को उद्घाटन किया गया. माघ मेला क्षेत्र में प्रवेश करने वाली परेड रोड पर लगी प्रदर्शनी का उदघाटन कमिश्नर विजय विस्वास पंत (Commissioner Vijay Viswas Pant) ने किया है.

etv bharat
प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए कमिश्नर विजय विस्वास पंत

प्रयाजराज के धार्मिक व ऐतिहासिक महत्व वाले चित्र श्रद्धालुओं को करेंगे आकर्षित
सूचना विभाग की तरफ से लगायी गयी इस प्रदर्शनी में संगम नगरी प्रयागराज के धार्मिक स्थलों के साथ ही प्राचीन व पौराणिक महत्व वाले मंदिरों को चित्रों के माध्यम से दिखाया गया है. इसके साथ ही इस प्रदर्शनी में भगवान राम से जुड़ी उन वस्तुओं और स्थानों को दिखाया गया है, जहां पर वो अयोध्या से वनवास जाते समय गए थे. यही नहीं इसके साथ ही लंका विजय के बाद वापस अयोध्या लौटते समय के जिन प्रसंगों का रामायण में वर्णन है उनको भी चित्रों के माध्यम से दिखाया गया है.

इसके साथ ही ऐतिहासिक शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क (Shaheed Chandrashekhar Azad Park) , खुसरो बाग (Khusro Bagh) और आनंद भवन को भी प्रदर्शनी में दिखाया गया है. इस प्रदर्शनी का उद्देश्य है कि माघ मेले में आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक प्रयागराज के धार्मिक और पौराणिक स्थलों के बारे में जानकारी हासिल कर सकें. यही वजह है कि संगम की तरफ आने जाने वाले मुख्य मार्ग पर इसको लगाया गया है.

कमिश्नर ने की चित्र प्रदर्शनी की सराहना
सूचना एवं जन संपर्क विभाग की ओर से परेड ग्राउंड (parade ground) में लगायी गयी प्रदर्शनी का उद्घाटन कमिश्नर विजय विस्वास पंत ने किया. इसके साथ ही उन्होंने प्रदर्शनी के अंदर धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व वाले चित्रों को देखा और उसके बारे में जानकारी हासिल की. इसके साथ ही कमिश्नर ने प्रदर्शनी में लगाए गए भगवान राम से जुड़े प्रसंगों का चित्रों के जरिये दिखाए जाने की सराहना की. ऐतिहासिक स्थलों के बारे में जिस तरह से चित्रों के जरिये दर्शाया गया है उसकी भी सराहना की.

प्रदर्शनी के उद्घाटन के मौके पर जिला सूचना अधिकारी इंद्रमणि पांडेय के साथ ही अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे. जिला सूचना अधिकारी ने उद्घाटन के मौके पर चित्र प्रदर्शनी में लगे चित्रों से जुड़ी जानकारी कमिश्नर को दी. साथ ही जिला सूचना अधिकारी ने बताया कि चित्रों के साथ ही उसके बारे में संक्षेप में जानकारी भी अंकित की गयी है, जिससे प्रदर्शनी में आने वाले श्रद्धालू और भक्त जिले के धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों के बारे में आसानी से जान सकें.

पढ़ेंः Magh Mela 2023, पौष पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगायी संगम में डुबकी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.