ETV Bharat / state

कालाबाजारी, घटतौली में लिप्त कोटेदारों पर होगी कड़ी कार्रवाई- डीएम प्रयागराज

author img

By

Published : Apr 24, 2020, 12:21 AM IST

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने कोटेदारों को चेतावनी देते हुए कहा है कि, कालाबाजारी और घटतौली करने वाले किसी भी कोटेदार को बख्सा नहीं जाएगा और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

etv bharat
डीएम प्रयागराज भानुचंद्र गोस्वामी

प्रयागराज: जिला प्रशासन ने घटतौली और कालाबारी करने के आरोप में 3 कोटेदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है. उप जिलाधिकारी हंडिया सुभाष चंद्र यादव, तहसीलदार हंडिया एवं पूर्ति निरीक्षक नवीन कुमार तिवारी ने इन तीनों कोटेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है.

तहसील कोरांव के आपूर्ति निरीक्षक श्री संजय कुमार विश्वकर्मा के साथ उप जिलाधिकारी ने उचित दर विक्रेता जगत बहादुर ग्रामसभा बदौर, उचित दर विक्रेता रामफल ग्रामसभा दर्शनी, उचित दर विक्रेता नागेश्वर प्रसाद नगर पंचायत कोरांव के विरुद्ध घटतौली एवं कालाबाजारी के कारण एफआईआर दर्ज कराने के लिए फाइल जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की है, जिस पर जिलाधिकारी ने संस्तुति प्रदान कर अग्रिम कार्रवाई का आदेश दिया है.

इसी क्रम में जिले में राशन वितरण के काम का जायजा लेने निकले उप जिलाधिकारी और आपूर्ति निरीक्षक नवीन तिवारी प्रतापपुर विकासखंड के ग्रामसभा नेदुला के कोटेदार यज्ञ नारायण, ग्रामसभा घुड़दौली के कोटेदार दीनानाथ, ग्रामसभा चैका के कोटेदार मुकुंद लाल को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि, कालाबाजारी, घटतौली जैसे कुकृत्य में लिप्त पाया जायेगा तो उसे बख्सा नहीं जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.