ETV Bharat / state

प्रयागराज: माघ मेला सलाहकार समिति की बैठक संपन्न, झूलों पर रहेगा प्रतिबंधित

author img

By

Published : Dec 3, 2020, 6:41 PM IST

प्रयागराज में डीएम भानुचंद्र गोस्वामी की अध्यक्ष्यता में बुधवार को माघ मेला सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न हुई. इस बैठक में माघ मेले के आयोजन को लेकर कई अहम फैसले लिए गए.

DM Bhanu Chandra Goswami meeting with officials
अधिकारियों के साथ बैठक करते डीएम भानु चंद्र गोस्वामी

प्रयागराज: जिलाधिकारी और उपाध्यक्ष मेला प्राधिकरण भानु चंद्र गोस्वामी की अध्यक्षता में बुधवार को माघ मेला सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न हुई. इस बैठक में माघ मेले के आयोजन को लेकर कई अहम फैसले लिए गए.

DM Bhanu Chandra Goswami meeting with officials
अधिकारियों के साथ बैठक करते डीएम भानु चंद्र गोस्वामी

कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही कल्पवासियों को कैंपों में दिया जाएगा स्थान

आई ट्रिपल सी सभागार में हुई इस बैठक में कोविड महामारी को देखते हुए आगामी माघ मेले से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सभी सदस्यों की आम सहमति बनी. मेला क्षेत्र में उपस्थित हर संस्था अपने यहां आने वाले कल्पवासियों का तीन दिनों के भीतर अनिवार्य रूप से कोविड-19 का आरटीपीसीआर टेस्ट कराना होगा और रिपोर्ट निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही उन्हें कैंपों में स्थान दिया जाएगा. साथ ही को-मोरबिड कल्पवासियों से इस वर्ष घर में रहकर ही कल्पवास करने की अपील करेगी और कम से कम लोगों को माघ मेले में आमंत्रित कर भीड़ पर नियंत्रण की जाएगी.

Magh Mela Advisory Committee Meeting
माघ मेला सलाहकार समिति की बैठक

माघ मेले में नहीं लगेंगे झूले और बााजार


इसके अतिरिक्त प्रवचन, कथा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों वाले स्थलों पर भी नियंत्रण करने की सहमति बनी. कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस साल माघ मेला क्षेत्र में बाजार, झूलों और अन्य जगह जहां भी एकत्र होती है, ऐसी सभी जगाओ पर प्रतिबंध रहेगा.

इसके साथ ही सदस्यों ने मेला क्षेत्र में जमीन का बराबर समतलीकरण कराने, गाटा मार्गों से पानी की निकासी की उचित व्यवस्था करने तथा कोविड-19 प्रोटोकॉल्स के बारे में जागरूकता फैलाने हेतु मेला क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार कराने की अपील की.


इस बार मेला में स्नान घाटों का क्षेत्रफल बढ़ाया जाए


आचार्य वाडा के उपस्थित सन्यासियों ने सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित कराने के लिए स्नान घाटों का क्षेत्रफल बढ़ाने तथा संस्था हेतु टीन घेरे की मांग की, दंडी वाडा के उपस्थित सन्यासियों ने श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु गाटा मार्गो का नामकरण करने का प्रस्ताव रखा.


जिलाधिकारी प्रयागराज भानु चंद्र गोस्वामी ने सभी की बात सुनते हुए कहा सभी संस्थाओं के शिविरों में व्यापक सर्वे कर को-मोरबिड रोगियों का डेटाबेस तैयार करने और उसे डिजिटल माध्यम से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

हर 15 दिन में कल्पवासियों का एंटीजन टेस्ट


हर 15 दिन में कल्पवासियों का एंटीजन टेस्ट कराए जाएं कोविड-19 के संक्रमण को रोकने तथा संक्रमितों की पहचान हेतु संस्थाओं की सहभागिता आवश्यक है, हर संस्था को वहां रहने वाले कल्पवासियों की लिखित जानकारी उपलब्ध कराने तथा कोविड-19 प्रोटोकॉल का बखूबी से संस्था द्वारा पालन कराने की जिम्मेदारी दी जाएगी.


समिति के सदस्यों की सहमति होने के पश्चात जिलाधिकारी ने मेला क्षेत्र में बाजार, झूलों को प्रतिबंधित करने को कहा तथा व्यापारियों से अपील की है कि अभी से मेले में व्यापार करने के दृष्टिगत सामान खरीद कर न रखें.

बैठक में प्रयागराज प्रशासन के अधिकारी, एसपी क्राइम आशुतोष मिश्रा, एडीएम सिटी अशोक कनौजिया, सिटी मजिस्ट्रेट रजनीश मिश्रा, प्रभारी अधिकारी माघ मेला विवेक चतुर्वेदी तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.