ETV Bharat / state

माफिया हिस्ट्रीशीटर पर हुई कार्रवाई, खर्च वसूलेगा PDA

author img

By

Published : Mar 6, 2021, 9:36 PM IST

उत्तर प्रदेश सरकार माफिया और उनके गुर्गों को जरा भी रियायत देने के मूड में नहीं है. माफिया के आशियानों को ढाहने के बाद सरकार उनकी प्रॉपर्टी के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई में खर्च हुए पैसों की भी रिकवरी करेगी.

प्रयागराज में माफिया पर कार्रवाई.
प्रयागराज में माफिया पर कार्रवाई.

प्रयागराजः जिले में भी माफिया और अपराधियों का वर्चस्व खत्म करने के लिए एक अभियान चला है. इसका असर सबसे ज्यादा प्रयागराज में देखने को मिला. जिले में माफिया अतीक अहमद और उसके 20 से ज्यादा हार्ड कोर गुर्गों के अवैध मकानों सहित बहुबली विधायक विजय मिश्रा, माफिया दिलीप मिश्रा, छोटा राजन के शूटर बच्चा पासी सहित 50 से ज्यादा बदमाशों और हिस्ट्रीशीटर के मकानों को जमींदोज कर दिया गया है. विकास प्राधिकरण अब उन पर दोहरी मार करने वाला है.

यूपी के बड़े माफिया.
यूपी के बड़े माफिया.

दो करोड़ के लगभग वसूली करेगा पीडीए

प्रयागराज विकास प्राधिकरण इन माफिया की प्रॉपर्टी गिराने में खर्च हुई सरकारी रकम को इन्ही माफिया से आरसी भेज कर वसूलेगा. प्रयागराज विकास प्राधिकरण 50 से ज्यादा माफिया के निर्माणों को गिरा चुका है. हर एक निर्माण को ढाहने में 4 जेसीबी और 20 से अधिक मजदूरों के अलावा पीएसी और पुलिस फोर्स लगी थी. इसका खर्च इन माफिया से वसूलने का प्लान तैयार किया गया है.अतीक अहमद के घर को गिराने में खर्च हुई रकम के लिए पीडीए ने बाकायदा 16 लाख रुपये जमा करने का नोटिस भी उनके परिवार को भेजा है. इस तरह अनुमान लगाया जाए तो 50 निर्माणों को गिराने में डेढ़ से दो करोड़ की वसूली पीडीए करेगी.

सचिव ने दी जानकारी

विकास प्राधिकरण के सचिव दयाशंकर प्रसाद ने बताया माफिया के अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की गई है. माफिया के अवैध निर्माणों को ढहाने में हर एक खर्च को जोड़ा जाएगा. आरसी जारी करते हुए नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी. इसमें जेसीबी का किराया नगर निगम, डीजल पुलिस पीएसी और मजदूरी और तमाम खर्च शामिल हैं. इन सारे खर्चों को एक अनुमान के तहत जोड़कर आरसी जारी की जाएगी. अब तक 50 से ज्यादा अवैध निर्माण कर्ताओं पर कार्रवाई की गई है. इनके ऊपर एक मोटी रकम बनती है जो आरसी प्रमाण पत्र जारी कर के वसूली की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- एक साल में पांच बाहुबलियों पर आया फैसला, 55 अभी भी बाकी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.