ETV Bharat / state

Prayagraj News: अस्पताल कर्मचारियों को लूटने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, चार गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 17, 2023, 1:56 PM IST

4 criminals arrested
4 criminals arrested

संगम नगरी प्रयागराज के सिविल लाइंस इलाके में दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ के बाद पुलिस ने पैर में गोली लगने के बाद 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.

प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज के सिविल लाइंस में 13 सितंबर को पीएनबी बैंक के सामने दिनदहाड़े अस्पताल के कर्मचारी से लाखों रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. रविवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर पुलिस की बदमाशों से झूंसी इलाके में मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से पुलिस ने 2 बदमाश घायल होकर गिर पड़े. इसके साथ ही पुलिस ने 4 बदमाशों को तमंचों के साथ गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.



प्रयागराज के मशहूर जीवन ज्योति अस्पताल के 2 कर्मचारी 13 सितंबर को 7 लाख 65 हजार रुपये बैग में लेकर मैक्स शोरूम के पास पीएनबी बैंक में जमा करने पहुंचे थे. एक कर्मचारी बैंक के बाहर बैग लेकर खड़ा था. जबकि दूसरा कर्मचारी अस्पताल से संबंधित एक कागज पीएनबी बैंक में जमा करने गया था. इसी दौरान बाइक सवार 2 बदमाश वहां पहुंच गए. जहां बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने अस्पताल के कर्मचारी के हाथ से पैसों से भरा बैग छीन लिया. इसके बाद दोनों बदमाश वहां से फरार हो गए. दिनदहाड़े बैंक के सामने से लूट की वारदात के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. सूचना पर पुलिस के साथ एसओजी और क्राइम ब्रांच की टीम भी पहुंच गई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपियों की तलाश में जुटी थी. सीसीटीवी फुटेज में दोनों बदमाश हेलमेट लगाए हुए थे. जिससे दोनों की पहचान नहीं हो पा रही थी. ताबड़तोड़ पुलिस चेकिंग के बाद भी बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा था.

झूंसी थाना प्रभारी उपेंद्र सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की झूंसी के पटेल नगर इलाके में कुछ बदमाश बड़ी लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. पुलिस की घेराबंदी के बीच बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दिया. पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से 2 बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मुठभेड़ में पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.पुलिस की पूछताछ में घायल बदमाशों ने अपना नाम किशन यदाव ,नीरज बंजारा बताया. . इसके साथ ही दो बदमाशों ने अपना नाम काशी बंजारा और शंकर यादव बताया है. सभी बदमाश मूलतः बिहार के कटिहार के रहने वाले हैं. पुलिस की पूछताछ में बदमाशों ने 13 सितंबर को सिविल लाइंस में 7 लाख की लूट में शामिल होने की स्वीकार किया है. पुलिस ने बदमाशों के पास से 4 तमंचा और कारतूस भी बरामद कर कानूनी कार्रवाई की है.

यह भी पढ़ें- फाइनेंस कर्मचारी से तमंचे के बल पर हुई थी लूट, पुलिस एनकाउंटर में एक बदमाश गिरफ्तार

यह भी पढ़ें- महोबा में दूसरी बेटी होने पर शिक्षक ने पत्नी को पीटकर घर से निकाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.