ETV Bharat / state

अतीक अहमद के गुर्गों पर रंगदारी मांगने का केस दर्ज, पढ़िए क्या है पूरा मामला

author img

By

Published : Jun 20, 2023, 5:17 PM IST

प्रयागराज में अतीक अहमद के पांच गुर्गों ने एक प्रॉपर्टी डीलर से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी. रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

अतीक अहमद
अतीक अहमद

प्रयागराज : माफिया अतीक अहमद के गुर्गों की ओर से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. चकिया इलाके के रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर मशहूद अहमद ने पूरामुफ्ती थाने में तहरीर देकर अतीक के गुर्गों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर चित्रकूट जेल में बंद फरहान के साथ ही आशिफ उर्फ मल्ली और जार्जटाउन निवासी चंद्रजीत यादव, माशूक समेत पांच के खिलाफ ठगी, अपहरण, हमला, धमकी और साजिश रचने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है.

चकिया निवासी प्रॉपर्टी डीलर मशहूद अहमद ने फरहान, आशिफ उर्फ मल्ली, अल्लापुर के चंद्रजीत यादव, माशूक और एक अन्य के खिलाफ पूरामुफ्ती थाने में केस दर्ज करवाया है. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि 2014 में इन आरोपियों ने झूंसी में 20 बीघा जमीन और मंदरी में चार बीघा जमीन दिलाने का सौदा किया था. इसमें अतीक अहमद के गुर्गे फरहान और मल्ली ने उनसे 10 - 10 लाख रुपये एडवांस लिए थे. उसी दौरान फरहान को पुलिस ने पकड़कर जेल भेज दिया था. इसके बाद चंद्रजीत ने जमीन दिलाने के नाम पर 40 लाख रुपये मांगे थे. इसके बाद पीड़ित ने चंद्रजीत की पत्नी के बैंक खाते में 21 लाख रुपये भेजे थे. उसके बाद भी उन्हें जमीन नहीं मिली.

जब जमीन नहीं मिली तो उन्होंने रुपये की मांग की. इसके बावजूद कई साल बाद भी रकम वापस नहीं की गई. कुछ दिन पहले 9 जून को मशहूद अहमद अपने साथी एहतेशाम के साथ शहर से बम्हरौली जा रहे थे. आरोप है कि उसी समय रास्ते में रोककर अतीक अहमद के गुर्गे आशिक उर्फ मल्ली, चंद्रजीत, माशूक और एक अन्य व्यक्ति जबरन गाड़ी में बैठाकर दूसरी ओर ले जाने लगे. रास्ते में उसे 20 लाख रुपये की रंगदारी देने के लिए धमकाया गया. कहा गया कि 20 लाख रुपये नहीं दिए तो जान से मार दिया जाएगा. जिसके बाद पूरामुफ्ती पुलिस ने जेल में बंद फरहान समेत आशिक उर्फ मल्ली और समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. इससे पहले चित्रकूट जेल में बंद फरहान के खिलाफ 50 लाख रंगदारी मांगने का भी केस दर्ज किया गया है. इसी मामले में फरहान से पूछताछ करने के लिए उसकी कस्टडी रिमांड हासिल करने के लिए पुलिस ने कोर्ट से बी वारंट बनवाकर जेल में दाखिल कर दिया है. जल्द ही पुलिस कस्टडी रिमांड की कोर्ट से मंजूरी मिलने पर आरोपी से पूछताछ की जाएगी.

यह भी पढ़ें : पेंशन के नाम पर रिटायर्ड पुलिसकर्मियों के ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 5 शातिर गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.