ETV Bharat / state

फिरोज गांधी की जयंती पर कब्र के पास कांग्रेसियों ने दिया धरना

author img

By

Published : Sep 12, 2020, 4:55 PM IST

Updated : Sep 12, 2020, 5:12 PM IST

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के पति फिरोज गांधी की जयंती पर प्रयागराज जिले में कांग्रेसियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. जिले के मंफोर्डगंज स्थित पारसी कब्रिस्तान, जहां फिरोज गांधी की कब्र है. वहां कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए धरना दिया.

prayagraj samachar
श्रद्धांजलि अर्पित करते कांग्रेसी

प्रयागराज: आयरन लेडी के नाम से विख्यात पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के पति फिरोज जहांगीर गांधी की आज यानी 12 सितंबर को जयंती है. जिले के मंफोर्डगंज स्थित पारसी कब्रिस्तान में फिरोज की कब्र पर कांग्रेसियों ने पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी और उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा ली. इस अवसर पर कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार पर पारसी कब्रगाह की उपेक्षा का आरोप भी लगाया और कब्र के पास ही धरने पर बैठ गए.

फिरोज गांधी की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते कांग्रेसी.

धरने पर बैठे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य किशोर वार्ष्णेय ने कहा कि पूर्व में कांग्रेस पार्टी की प्रतिनिधित्व वाली केंद्र सरकार के द्वारा इस कब्रगाह के सुंदरीकरण व साफ-सफाई के लिए पैसा भेजा गया था, लेकिन इसके सुंदरीकरण और रख-रखाव पर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया गया. इसके चलते आज महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की कब्र उपेक्षा का शिकार है, जिसको लेकर प्रदेश सरकार के साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं . ऐसे में हमारी मांग है कि इस महान शख्सियत की कब्र के पास सुंदरीकरण और साफ-सफाई का कार्य कराया जाए.

congress prayagraj
फिरोज गांधी की कब्र.
फिरोज गांधी का जन्म 12 सितंबर 1912 में हुआ था. वह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और लोकसभा सदस्य भी रहे हैं. वह भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के पति भी थे. उन्होंने अगस्त 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लिया था और कुछ समय तक भूमिगत रहने के बाद गिरफ्तार कर लिए गए थे. वहीं रिहाई के बाद सन 1946 में फिरोज गांधी ने के दैनिक पत्र नेशनल हेराल्ड के प्रबंध निदेशक का पद संभाला था.
Last Updated : Sep 12, 2020, 5:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.