ETV Bharat / state

आचार्य प्रमोद कृष्णम की गृह मंत्री अमित शाह को चुनौती, बोले-यूपी में कहीं से भी चुनाव लड़े लें विरोध में उतरूंगा

author img

By

Published : Apr 8, 2023, 6:56 PM IST

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने गृह मंत्री अमित शाह को चुनौती दी है. उन्होंने क्या कुछ कहा है चलिए जानते हैं.

Etv bharat
यह बोले आचार्य प्रमोद कृष्णम.

प्रयागराजः कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम का शहर में कांग्रेसियों ने जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद कृष्णम ने गृह मंत्री अमित शाह द्वारा राहुल गांधी को यूपी से चुनाव लड़ने की चुनौती देने वाले बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह यूपी में चाहे जहां से चुनाव लड़ें मैं उनके खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता गई है इसका मतलब यह नहीं है कि उनकी सियासत खत्म हो गई है. उन्होंने जनता के दिलों में जगह बनाई है. साथ ही उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव में पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रेस प्रियंका गांधी वाड्रा को उम्मीदवार के तौर पर उतारेगी.

यह बोले आचार्य प्रमोद कृष्णम.

राहुल गांधी के अमेठी से 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर वह बोले कि यह फैसला राहुल गांधी और गांधी परिवार करेगा. राहुल गांधी के 2019 में वायनाड से चुनाव लड़ने पर कहा कि वायनाड भी भारत में ही है. अगर सीट बदलकर चुनाव लड़ने को गंभीरता से लें तो फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुजरात से बाहर वाराणसी से चुनाव नहीं लड़ना चाहिए था.

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने प्रियंका गांधी वाड्रा को कांग्रेस का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार भी बताया है. साथ ही वर्ष 2024 में विपक्षी एकता की कोशिशों के बावजूद कांग्रेस को किसी भी दल द्वारा स्वीकार न किए जाने के सवाल पर कहा कि राष्ट्रीय राजनीतिक परिदृश्य पर अगर नजर डालें तो राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस ही कश्मीर से कन्याकुमारी और कटक से अटक तक भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ लड़ रही है.

साथ ही उन्होंने कहा कि जहां तक गठबंधन का सवाल है इसका फैसला क्षेत्रीय दलों को करना है, कांग्रेस को नहीं करना है. कांग्रेस ने फैसला कर लिया है कि 2024 में वह भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बाहर करेगी. क्षेत्रीय दलों को यह फैसला करना है कि बीजेपी का साथ देना चाहते हैं या कांग्रेस का साथ देंगे. उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 का लोकसभा चुनाव दो विचारधाराओं के बीच होगा. एक कांग्रेस की विचारधारा और दूसरी आरएसएस की विचारधारा है. सभी दलों के नेताओं से अपील है कि वे तिरंगे के साथ दें. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी, नीतीश कुमार, अरविंद केजरीवाल, केसीआर और शरद पवार कांग्रेस का साथ दें. पीएम मोदी को सत्ता से हटाना है तो कांग्रेस ही एकमात्र विकल्प है. वह बोले कि कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी वाड्रा प्रधानमंत्री पद की चेहरा हो सकतीं हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता पर कानूनी संकट आ गया है इस वजह से प्रियंका गांधी को आगे किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः सीएम योगी बोले, जनता को आतंकित करने वालों की गीली हो रही पैंट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.