ETV Bharat / state

सीएम योगी आज पहुंचेंगे प्रयागराज, अधिवक्ता समागम में होंगे शामिल

author img

By

Published : Dec 16, 2020, 2:32 AM IST

Updated : Dec 16, 2020, 7:29 AM IST

सीएम योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को प्रयागराज पहुंचेंगे. यहां वह अधिवक्ता समागम में शामिल होंगे. इसके साथ ही हिंदुस्तानी एकेडेमी में आयोजित समारोह में सीएम योगी लेखकों का भी सम्मान करेंगे.

प्रयागराज: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को संगम नगरी प्रयागराज पहुंचेंगे. यहां सीएम योगी यूपी बार काउंसिल और इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित अधिवक्ता समागम में शामिल होंगे. प्रदेश भर के अधिवक्ताओं को सीएम योगी से उम्मीद है कि अधिवक्ता समागम में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल सीएम योगी उनके कल्याण के लिए कोई बड़ी घोषणा भी कर सकते हैं. इसके साथ ही हिंदुस्तानी एकेडेमी में आयोजित समारोह में सीएम योगी लेखकों का भी सम्मान करेंगे. इसके अलावा वह माघ मेला के लिए चल रही तैयारियों की जानकरी लेंगे.

केपी कॉलेज मैदान में होगा अधिवक्ता समागम
सीएम योगी अधिवक्ता समागम का उद्घाटन करेंगे. अधिवक्ता समागम का आयोजन उत्तर प्रदेश बार काउंसिल और इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने मिलकर किया है. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रदेश भर से अधिवक्ता पहुंचेंगे. कार्यक्रम स्थल में एक हजार वकीलों के बैठने का इंतज़ाम किया गया है. यूपी बार काउंसिल के अध्यक्ष जानकी शरण पांडेय के मुताबिक उन्होंने सीएम योगी से मुलाकात कर वकीलों की कई तरह की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया था, जिसपर सीएम योगी ने सकारात्मक मदद करने का भरोसा दिया था. अब यूपी बार काउंसिल और इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोशिएसन ने संयुक्त रूप से मिलकर अधिवक्ता समागम का आयोजन किया है. जानकी शरण पांडेय के मुताबिक सीएम योगी अधिवक्ता समागम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचने के बाद अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं.

हिंदुस्तानी एकेडमी में सीएम योगी करेंगे साहित्यकारों का सम्मान
अपने दौरे के दौरान सीएम योगी हिंदुस्तानी एकेडमी भी पहुचेंगे. यहां पर एकेडमी की तरफ से चुने गए साहित्यकारों को सीएम सम्मानित करेंगे. हिंदुस्तानी एकेडमी के परिसर में ही सम्मान समारोह की तैयारियां पूरी तेजी से चल रही है. ये पहला मौका होगा जब कोई मुख्यमंत्री हिंदुस्तानी एकेडमी में आयोजित कार्यक्रम में पहुंच रहे हैं. सीएम योगी के दौरे को देखते हुए जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. आईजी के पी सिंह सीएम योगी के दौरे की सुरक्षा की कमान संभाले हुए हैं. एडीजी, आईजी और एसएसपी ने सीएम के दौरे को देखते हुए बैठक कर अफसरों को जिले भर के पुलिस अफसरों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयागराज आगमन पर कार्यक्रम के दौरान निम्न मार्गों पर यातायात डायवर्जन व्यवस्था लागू की जाएगी.

इन जगहों पर रूट डायवर्जन रहेगाॉ

  • इन्दिरा मूर्ति चौराहा से सर्किट हाउस बाबा चौराहा न्यायमार्ग पर डायवर्जन रहेगा. इस मार्ग पर उन्ही वाहनों का प्रवेश होगा जिनका आवास हो या सर्किट हाउस मीटिंग में जाना होना. शेष वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा.
  • महात्मा गांधी मार्ग- मेडिकल चौराहा से सीएमपी तिराहा के मध्य वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा.
  • मेडिकल चौराहा से सीएमपी तिराहा के मध्य उन्ही वाहनों का प्रवेश होगा जिनका आवास हो या केपी कालेज कार्यक्रम में जाना होगा.
  • पुलिस लाइन वीआईपी गेट से लोकसेवा चोराहा- हिन्दूहास्टल चौराहा- हनुमान मन्दिर पूर्वी चौराहा-महात्मा गांधी मार्ग-मेडिकल चौराहा-केपी कालेज तक और लोक सेवा चौराहा से इन्दिरा मूर्ति चौराहा सर्किट हाउस तक वाहनों को कुछ समय के लिए रोका कर डायवर्जन किया जाएगा.
Last Updated :Dec 16, 2020, 7:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.