ETV Bharat / state

प्रयागराज में कल गरीबों को आशियाने की चाबी सौंपेंगे सीएम योगी

author img

By

Published : Jun 29, 2023, 9:10 AM IST

प्रयागराज
प्रयागराज

प्रयागराज में 30 जून को सीएम योगी गरीबों को आशियाने की चाबी सौंपंगे. यह प्लैट माफिया अतीक अहमद के कब्जे से खाली करवाई गई जमीन पर बनाए गए हैं. हालांकि, अभी सीएम योगी के आने की आधिकारिक सूचना नहीं आई है.

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद के कब्जे से खाली करवाई गई जमीन पर बने गरीबों के आशियाने की चाबी सौंपने 30 जून को सीएम योगी प्रयागराज आ सकते हैं. सीएम योगी के 30 जून को प्रस्तावित दौरे को लेकर लीडर प्रेस मैदान पर तैयारियां शुरू कर दी गई है. हालांकि, सीएम योगी के आने की औपचारिक सूचना जिला प्रशासन की तरफ से जारी नहीं की गई है. सीएम योगी 30 जून को प्रयागराज आएंगे तो 76 फ्लैट के लाभार्थियों को उनके सपनों के मकान की चाभी सौपेंगे.

संगम नगरी प्रयागराज में बाहुबली अतीक अहमद के कब्जे से खाली करवाई गई जमीन पर गरीबों के लिए आशियाना बनाया गया है. दिसम्बर 2021 में सीएम योगी ने अतीक अहमद के कब्जे से 1760 वर्ग मीटर जमीन खाली करवाई थी. इस पर 2 टॉवर में 76 फ्लैट बनाए गए हैं. एक टॉवर में 40 तो दूसरे टॉवर में 36 फ़्लैट का निर्माण किया गया है. डेढ़ साल के अल्प समय में पीडीए की तरफ से 76 फ्लैट का निर्माण करवाया जा चुका है. इसके साथ ही 76 फ़्लैट में किसको-किसको फ्लैट मिलेगा उसके लिए लॉटरी भी निकाली जा चुकी है. 76 फ्लैट के लिए करीब 7 हजार लोगों ने आवेदन किया था. इसमें 16 से अधिक लोगों के नाम लॉटरी में शामिल किए गए थे. इसमें से 76 लोगों के नाम लॉटरी के जरिए फ़्लैट के लिए निकाले जा चुके हैं.

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों के लिए 76 फ़्लैट बनाए जा चुके हैं. पीएम आवास योजना के तहत बने इन फ़्लैट की क़ीमत 6 लाख 50 हजार रुपये के तक बतायी जा रही है. इसमें से 3 लाख रुपये सब्सिडी के रूप में कम हो जाएंगे. डेढ़ लाख रुपये प्रधानमंत्री आवास योजना और डेढ़ लाख रुपये राज्य सरकार की तरफ से मिलने वाली सब्सिडी के रूप में कम हो जाएगी. इस तरह से प्रत्येक लाभार्थी को साढ़े 3 लाख रुपये तक फ़्लैट की कीमत के रूप में अदा करने होंगे. जबकि, 3 लाख रुपये सब्सिडी के तौर पर कम हो जाएंगे.

30 जून को सीएम योगी के प्रयागराज आने के कार्यक्रम को लेकर अभी संशय बरकरार है. क्योंकि 30 जून के सीएम के आने की आधिकारिक सूचना जिला प्रशासन के पास नहीं पहुंची है. लेकिन, उसके बावजूद जिला प्रशासन की तरफ से लूकरगंज इलाके में अतीक के कब्जे से खाली करवाई गई जमीन के पास लीडर प्रेस मैदान पर सीएम के कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी गई है. लेकिन, मौसम खराब होने और 30 जून को बारिश की संभावना को देखते हुए भी सीएम के आने की आधिकारिक सूचना नहीं आई है. 30 जून को सीएम के आने की सिर्फ सूचना के आधार पर लीडर प्रेस मैदान पर समतलीकरण का कार्य शुरू हो चुका है. आधिकारिक तौर पर सीएम के आने की सूचना मिलने के बाद तैयारी में तेजी कर दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: यूपी में विधायक निधि पांच करोड़ करने के प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी, ये सुविधाएं मिलेंगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.