ETV Bharat / state

अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स कांप्लेक्स की स्वर्ण जयंती समारोह में पहुंचे सीएम योगी, खिलाड़ियों को किया सम्मानित

author img

By

Published : Oct 7, 2022, 11:12 PM IST

सीएम योगी आदित्यनाथ संगमनगरी में चल रहे अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स कांप्लेक्स (Amitabh Bachchan Sports Complex) में आयोजित स्वर्ण जयंती खेल महोत्सव में शामिल होने पहुंचे. इस दौरान स्मार्ट सिटी के तहत होने वाले विकास कार्य के अंतर्गत स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में 60 करोड़ रुपये खर्च कर खेल सुविधाओं को विकसित करने का एलान किया.

etv bharat
अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के स्वर्ण जयंती समारोह में पहुंचे सीएम योगी,

प्रयागराजः यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ संगमनगरी में चल रहे अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स कांप्लेक्स (Amitabh Bachchan Sports Complex) में आयोजित स्वर्ण जयंती खेल महोत्सव में शामिल होने पहुंचे.जहां सीएम ने कहा कि प्रदेश में खेल और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए सभी तरह की सुख सुविधाएं दी जा रही हैं. इसके साथ ही खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन करने के लिए उन्हें कोच संसाधन भी दिए जा रहे हैं. इस दौरान स्मार्ट सिटी के तहत होने वाले विकास कार्य के अंतर्गत स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में 60 करोड़ रुपये खर्च कर खेल सुविधाओं को विकसित करने का एलान किया.

अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के स्वर्ण जयंती समारोह में पहुंचे सीएम योगी, खिलाड़ी ने कही ये बातें..
स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होने पहुंचे सीएम योगीअमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स कांप्लेक्स म्योहॉल के स्थापना के 50 साल पूरे होने पर स्वर्ण जयंती खेल समारोह का आयोजन किया गया. जहां सीएम ने इस मौके पर यूपी के चार पुराने खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया. सम्मानित होने वालों में 80 साल की बुजुर्ग पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी और अर्जुन अवॉर्ड दमयंती तांबे के साथ ही पैरा ओलंपिक खेलों में मेडल जीतने वाले गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई भी शामिल हैं.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर अपनी सरकार द्वारा यूपी में खेलों को बढ़ावा दिए जाने की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यूपी के सभी गांवों में खेल के मैदान तैयार किए जा रहे हैं. ब्लाक स्तर पर खेल के लिए स्टेडियम बनाए जा रहे हैं. जिससे इंटरनेशनल स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी बन सकें. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि प्रदेश में पिछले कुछ सालों में खेलों के क्षेत्र में क्रांति आ गयी है. इस क्रांति को आगे भी जारी रखने के लिए सरकार से लेकर स्थानीय स्तर पर खिलाड़ियों को प्रशिक्षण और सुविधाएं देने का प्रयास किया जा रहा है. यूपी में खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए बजट व दूसरे संसाधनों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. सरकार खिलाड़ियों को आगे बढ़ने व खेलों को बढ़ावा देने में हर संभव मदद देगी.

खिलाड़ियों को सीएम ने दी शुभकामनाएं और नसीहत
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी. उन्हें अपनी तरफ से जीत के टिप्स दिए. उन्होंने विभिन्न खेलों में ट्रेनिंग ले रहे बच्चों को पूरी मेहनत और लगन के साथ तैयारी करने की सीख दी. साथ ही उन्हें टीम भावना के साथ तैयारी करके खेलने और जीतने का मंत्र भी दिया. उन्होंने कहा कि टीम भावना के साथ खेलने पर हर खेल में जीत की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर प्रयागराज में खेलों को बढ़ावा देने के लिए 100 करोड़ रुपए का बजट दिए जाने का ऐलान किया है.यह पैसा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत खेलों को बढ़ावा देने के लिए दी जा रही है.जिसमें म्योहॉल के लिए 60 करोड़ रुपये जबकि 10 करोड़ रुपये सरकारी स्कूलों में खेलों को बढ़ावा देने और दस करोड़ की रकम इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में खिलाड़ियों के लिए संसाधन जुटाने बढ़ाने के लिए देने का एलान किया है.


सीएम के मंच पर बैठने के बाद हुआ अंधेरा
सीएम योगी शाम को 6 बजे कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंच गए थे. इस दौरान सीए ने मंच पर पहुंचकर वहां मौजूद खिलाड़ियों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. जिसके बाद सीएम जाकर मंच पर बैठ गए. सीएम के मंच पर बैठते ही पांडाल के अंदर अंधेरा हो गया. लेकिन चंद पलों के बाद ही लाइट वापस आ गयी. वहां मौजूद आयोजकों और अफसरों ने राहत की सांस ली. लेकिन अचानक से पांडाल के अंदर अंधेरा हो जाने से सीएम की सुरक्षा में तैनात अधिकारी भी हरकत में आ गए थे. लेकिन राहत की बात ये रही कि चंद पलों के अंदर ही लाइट वापस जल गयी.

यह भी पढ़ें-कर्नाटक : ओला, उबर और रैपिडो को तीन दिन में ऑटो सेवा बंद करने के निर्देश

यह भी पढ़ें- 21 साल पहले आज ही के दिन PM मोदी ने पहली बार ली थी गुजरात के CM पद की शपथ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.