ETV Bharat / state

चिंतन शिविर में बोले चंपत राय- भय, लालच और धोखे से होने वाला धर्मांतरण रोकेगा विहिप

author img

By

Published : Jan 7, 2023, 10:26 PM IST

प्रयागराज में चल रहे माघ मेले में विहिप की ओर से चिंतन शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में राष्ट्रहित के तमाम मुद्दों पर चर्चा के साथ ही वीएचपी को गांव गांव तक लोगों को जोड़ने का अभियान चलाने की चर्चा हुई.

विश्व हिंदू परिषद काशी प्रांत की बैठक
विश्व हिंदू परिषद काशी प्रांत की बैठक

प्रयागराजः संगम नगरी में चल रहे विहिप के शिविर में दो दिवसीय विश्व हिंदू परिषद काशी प्रांत की बैठक शनिवार से शुरू हुई है. माघ मेला के परेड मैदान में वीएचपी के शिविर में आयोजित बैठक की शुरुआत परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष व राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने दीप प्रज्ववलित करके की. बैठक में जिसमें राष्ट्रहित के तमाम मुद्दों पर चर्चा के साथ ही वीएचपी को गांव-गांव तक लोगों को जोड़ने का अभियान चलाने की बात कही गयी. इसके साथ ही हिंदुओं को लालच देकर डरा धमका कर जबरन धर्मांतरण कराए जाने पर चिंता जतायी गयी. इसके साथ ही 2024 के पहले तक हिंदुओ को जागृत करके धर्मांतरण लव जेहाद और गौ हत्या की घटनाओं को रोकने की योजना पर विस्तार से चर्चा की गयी.

माघ मेले में आयोजित चिंतन शिविर.
माघ मेले में आयोजित चिंतन शिविर.


बैठक में विहिप के केंद्रीय उपाध्यक्ष और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने कहा कि सभी कार्यकर्ता नवंबर से ही हिंदू समाज के बीच हित चिंतक अभियान को लेकर जा रहे हैं. जिसके जरिये हर हिंदू तक पहुंचना और हर गांव हर घर तक पहुंचना ही उनका लक्ष्य था.उन्होंने कहा कि हित चिंतक अभियान में जुड़े अपने समाज को एक सूत्र में बांधने के लिए संगठन को 2024 तक गांव गांव तक पहुंचाना होगा. विहिप की स्थापना के 60 वर्ष 2024 में पूरे होने वाले हैं, उससे पहले हर हिन्दू को जागृत करना होगा. क्योंकि देश भर में अवैध धर्मांतरण एवं चंगाई सभा से अनुसूचित समाज के मन में तनाव बढ़ाया जा रहा है. जिसको रोकने के लिए विहिप के कार्यकर्ताओं को देखना होगा कि लालच, धोखा,भय के बल पर से किसी का भी धर्मांतरण ना किया जा सके.

विश्व हिंदू परिषद काशी प्रांत की बैठक
विश्व हिंदू परिषद काशी प्रांत की बैठक

चंपत राय ने कहा कि हिंदू माताओं और बहनों के जरिये परिवार में संस्कार और संस्कृति का बढ़ावा हो. इसके साथ ही हिन्दू परिवार और महिलाओं को जागरूक करके लव जेहाद और धर्मांतरण की समस्या से निपटने की योजना विहिप बना रहा है. 2024 तक विहिप का संगठन हर गांव मोहल्ले तक पहुंचेगा. इसके साथ ही सामाजिक समरसता एवं मुख्यधारा से दूर हुए अपने वंचित समाज को मुख्यधारा में लाने का कार्य संगठन द्वारा निरंतर किया जाएगा.

वहीं, विहिप के संगठन मंत्री पूर्वी उत्तर प्रदेश गजेंद्र ने कहा कि हिंदू समाज से जुड़े विषयों संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के लिए पूरे देश के इस कार्य में जुड़े लोगों का संगम माघ मेला में होता है. उन्होंने बताया कि इस समय हिन्दू समाज के सामने जो चुनौतियां हैं उसका समाधान साधु संतों द्वारा माघ मेला के ही चिंतन शिविर में आने वाले दिनों में किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-अयोध्या में रामभक्तों के स्वागत के लिए 65 करोड़ से बनेंगे भव्य द्वार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.