सीबीआई ने दूसरे दिन भी दोहराया महंत नरेंद्र गिरि की मौत का क्राइम सीन, जानें क्या सामने आयी नई बात..

author img

By

Published : Sep 27, 2021, 2:02 PM IST

सीबीआई ने दूसरे दिन भी दोहराया महंत नरेंद्र गिरि की मौत का क्राइम सीन, जानें क्या सामने आयी नई बात..

पंचायती अखाड़े श्रीनिरंजनी के सचिव महंत रवींद्र पुरी से भी सीबीआई की टीम लगातार पूछताछ कर रही है. महंत रवींद्र पुरी का कहना है कि सीबीआई की टीम बलवीर गिरी के साथ ही आश्रम में रहने वाले सभी लोगों से अलग-अलग पूछताछ कर रही है. यही नहीं, निरंजनी अखाड़े के सचिव रवींद्र को पुरी भी पूछताछ के लिए मठ बाघम्बरी गद्दी में रोका गया है.

प्रयागराज : अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के मौत के मामले में सीबीआई की जांच तीसरे दिन भी जारी है. सीबीआई की टीम ने सोमवार को सबसे पहले उस घटनाक्रम को पुनः दोहराने का काम किया है. सीबीआई ने महंत नरेंद्र गिरी के वजन के बराबर पुतला बनाकर उसे पंखे से लटकाकर देखा. साथ ही उस दिन जिन लोगों ने धक्का देकर दरवाजा खोलने का दावा किया था, उन सभी से भी घटनाक्रम को फिर करवाकर देखा. सीबीआई मठ में मौजूद लोगों से लगातार पूछताछ कर रही है.

सीबीआई ने दूसरे दिन भी दोहराया महंत नरेंद्र गिरि की मौत का क्राइम सीन, जानें क्या सामने आयी नई बात..

सीबीआई टीम सोमवार को सुबह दस बजे ही मठ बाघम्बरी गद्दी पहुंच गयी. सीबीआई ने मठ में प्रवेश करने से पहले मीडिया वालों को भी मठ के बाहर कर दिया. इसके बाद सीबीआई मठ में सुसाइड वाले कमरे के बाहर पहुंची. उसके बाद महंत नरेंद्र गिरी की लंबाई और वजन के बराबर के पुतले को पंखे के उसी चुल्ले से काफी देर तक लटकाकर देखा गया. इस दौरान जिन लोगों ने सबसे पहले कमरे का दरवाजा धक्का देकर खोलने का दावा किया था, उन सबको बुलाकर उसी तरह से क्राइम सीन को दोहराने को कहा गया. जैसा उन लोगों ने 20 सितंबर की शाम को किया था.

पंचायती अखाड़े श्रीनिरंजनी के सचिव महंत रवींद्र पुरी से भी सीबीआई की टीम लगातार पूछताछ कर रही है. महंत रवींद्र पुरी का कहना है कि सीबीआई की टीम बलवीर गिरी के साथ ही आश्रम में रहने वाले सभी लोगों से अलग-अलग पूछताछ कर रही है. यही नहीं, निरंजनी अखाड़े के सचिव रवींद्र को पुरी भी पूछताछ के लिए मठ बाघम्बरी गद्दी में रोका गया है. वहीं, महंत का कहना है कि मठ से जुड़े सभी लोगों को मठ छोड़कर कहीं नहीं जाने को कहा गया है ताकि सीबीआई जांच में किसी तरह की कमी न रहे.

यह भी पढ़ें : नरेंद्र गिरी मौत मामला: दूसरे दिन बाघंबरी मठ पहुंची CBI, फिंगर प्रिंट लेकर कर रही जांच

सीबीआई जांच पर है भरोसा

महंत रवींद्र पुरी ने कहा कि सीबीआई देश की सबसे बड़ी जांच करने वाली संस्था है. सीबीआई की जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, वह उसे ही सही मानेंगे. यही वजह है कि मठ से जुड़े सभी साधु-संत सीबीआई जांच में हर तरह से सहयोग कर रहे हैं ताकि महंत नरेंद्र गिरि के मौत की असल वजह सबके सामने आ सके. उन्होंने कहा कि सीबीआई की जांच में जो भी रिपोर्ट आएगी, उसे अखाड़े और मठ से जुड़े लोग मानेंगे.

बलवीर गिरी बन सकते हैं बाघम्बरी मठ के महंत

ईटीवी भारत से खास बातचीत में निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत रवींद्र पुरी ने कहा कि मठ की जिम्मेदारी परंपरा के अनुसार ही दी जाएगी. महंत नरेंद्र गिरि की जो भी वसीयत है, उसी के मुताबिक मठ का उत्तराधिकारी चुना जाएगा. अभी तक उन्हें जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक महंत नरेंद्र गिरि ने आखिरी वसीयत में बलवीर गिरी को ही अपना उत्तराधिकारी बनाया है.

हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अभी उन्हें वसीयत की असली कॉपी नहीं मिली है. वसीयत की असली कॉपी मिलने के बाद उत्तराधिकारी घोषित कर दिया जाएगा. उससे पहले अखाड़े के पदाधिकारी एक बैठक करेंगे. उसी बैठक में वसीयत के मुताबिक उत्तराधिकारी घोषित कर दिया जाएगा.


संपत्ति नहीं बेच सकेगा मठ का महंत

साथ ही महंत रवींद्र पुरी ने यह भी स्पष्ट किया कि जिसको भी बाघम्बरी गद्दी मठ की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, उससे एग्रीमेंट कराया जाएगा कि वह मठ की किसी भी संपत्ति को नहीं बेचेगा. साथ ही मठ की संपत्तियों की निगरानी के लिए अखाड़े की एक कमेटी भी गठित की जाएगी जो यह सुनिश्चित करेगी कि गद्दी पर बैठने वाला मठ की संपत्ति बेचने की बजाए केवल मठ के विकास पर ध्यान दे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.