ETV Bharat / state

प्रयागराज के शुगर मरीजों के लिए खुशखबरी, इस क्लब से जुड़ने पर होंगे ये फायदे

author img

By

Published : Sep 12, 2022, 6:18 PM IST

संगम नगरी प्रयागराज (Sangam city Prayagraj) में शुगर मरीजों के लिए शुगर क्लब बनाकर उनका निशुल्क इलाज किया जा रहा है. 15 अगस्त से शुरू हुए इस शुगर क्लब में करीब 800 लोग जुड़ चुके हैं.

etv bharat
प्रयागराज के कैंटोमेन्ट सेंट्रल हॉस्पिटल में शुगर क्लब बनाकर लोगों को मधुमेह का शिकार होने से बचाने के लिए नयी पहल की शुरुवात की गई है

प्रयागराजः देश में शुगर मरीजों की बढ़ती हुई संख्या को देखकर शुगर से निपटने के लिए संगम नगरी प्रयागराज (Sangam city Prayagraj) में एक नयी पहल की शुरुआत हुई है. इसके तहत यहां पर शुगर क्लब बनाया गया है. इस क्लब में शुगर मरीजों को जोड़ा जा रहा है जिसके तहत एक तरफ जहां शुगर मरीजों को शुगर को नियंत्रित करने के तरीके बताए जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ से शुगर की चपेट में आने से और लोगों को कैसे बचाया जाए यह भी बताया जा रहा है. इसके साथ ही शुगर क्लब में जुड़ने वालों का पैथोलॉजी टेस्ट फ्री में करने के साथ ही उन्हें कुछ दवाएं भी मुफ्त दी रहीं हैं.


बता दें कि प्रयागराज के कैंटोनमेंट सेंट्रल हॉस्पिटल (Cantoment Central Hospital) में शुगर क्लब बनाकर लोगों को मधुमेह का शिकार होने से बचाने के लिए नयी पहल की गई है. इसके तहत शुगर क्लब में जिले भर के शुगर मरीजों को जोड़ा जा रहा है. 15 अगस्त से शुरू हुए इस शुगर क्लब में अब तक करीब 800 लोग जुड़ चुके हैं. शुगर क्लब के लिए अस्पताल पहुंचकर शुगर मरीज अपना रजिस्ट्रेशन भी करवा रहे हैं.

संगम नगरी प्रयागराज में शुगर मरीजों के लिए बना शुगर क्लब.

शुगर क्लब के मरीजों की जांच निशुल्क
रजिस्ट्रेशन करवाने वाले शुगर क्लब के मरीजों को हर महीने 7 दिन तक निशुल्क ओपीडी की सुविधा दी जाएगी. इसके साथ ही इन मरीजों को अस्पताल में मौजूद जेनरिक दवाएं भी निशुल्क दी जाएंगी. इतना ही नहीं बाजार में मिलने वाली दवाओं पर शुगर क्लब के मरीजों को 40 फीसदी तक डिस्काउंट देकर दवाएं उपलब्ध करवाईं जाएंगी. इसके साथ ही हर 3 से 6 महीने के बीच शुगर मरीजों के ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर की निशुल्क जांच भी की जाएगी. शुगर मरीजों के हार्ट और किडनी से जुड़ी जांच भी कैंप लगाकर की जाएगी.

शुगर से बचने को किया जा रहा जागरूक
कैंटोनमेंट सेंट्रल हॉस्पिटल की डॉक्टर वैशाली सिंह (Dr Vaishali Singh) का कहना है कि बदलते समय के साथ लोगों की दिनचर्या में काफी बदलाव हुए हैं. इस वजह से युवा वर्ग भी शुगर की चपेट में आ रहे हैं. यही वजह है कि डॉक्टरों की पहल पर शुगर क्लब बनाकर लोगों को उससे जोड़ा जा रहा है. इस क्लब में जुड़े लोगों को अस्पताल में आने के साथ ही ऑन लाइन भी शुगर से बचाव के उपाय बताए जाते हैं. मरीजों को बताया जाता है कि उन्हें किस तरह से शुगर पर नियंत्रण करना है, जबकि उन्हें यह भी बताया जाता है कि वो अपनी अगली पीढ़ी को भी शुगर से बचाने के लिए क्या करें.

इस क्लब के मेम्बर्स को बताया जाता है कि आज शुगर हर उम्र के लोगों को अपना शिकार बना रही है. खासतौर पर युवा वर्ग भी शुगर की चपेट में आ रहे हैं क्योंकि लोगों की दिनचर्या और रहन सहन में काफी बदलाव हुआ है. इस वजह से युवा वर्ग के लोग भी इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. तमाम युवा आज तनावग्रस्त रहते हैं. जिस वजह से उनके खाने और सोने का समय चक्र बिगड़ा हुआ है. जिस वजह से युवा शुगर की चपेट में आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें- बाढ़ प्रभावित इलाकों में बाइक से गलियों में जाकर इलाज कर रही स्वास्थ विभाग की टीम


अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि शुगर के बढ़ते हुए मरीज को रोकने के लिए कई तरह की जानकारियां दी जा रही हैं. जिसमें शुगर क्लब के मेम्बर्स को बताया जाता है कि उन्हें वजन कम करने के लिए शारीरिक श्रम करना जरूरी है. इसके साथ ही शुगर से बचने के लिए सभी को रोजाना व्यायाम करना चाहिए. इतना ही नहीं के शरीर को स्वस्थ रखने और वजन कम करने के लिए लोगों को पैदल चलना चाहिए.

यह भी पढ़ें- स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती और स्वामी सदानंद सरस्वती होंगे शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के उत्तराधिकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.