ETV Bharat / state

लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद बोले, प्रयागराज की सभी सीटों पर लहराएं परचम

author img

By

Published : Oct 15, 2022, 9:06 PM IST

लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद (Public Works Minister Jitin Prasad) ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक का. इस दौरान मंत्री ने कहा कि प्रयागराज महापौर सीट के साथ-साथ 100 में से 100 वार्डो में भाजपा अपना परचम लहराए.

प्रयागराज की सभी सीटों पर लहराएं परचम
प्रयागराज की सभी सीटों पर लहराएं परचम

प्रयागराज: यूपी के लोक निर्माण विभाग के कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद व पर्यवेक्षक नगर निकाय चुनाव प्रयागराज एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. यहां पर उन्होंने नगर निकाय चुनाव 2022 को लेकर के भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक की.

बता दें कि शनिवार को संगम नगरी पहुंचे कैबिनेट मंत्री ने पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में मंत्री ने नगर निगम चुनाव में भाजपा कैसे अधिक अधिक से सीट पर विजय हासिल करे इस विषय पर चर्चा की. इस अवसर पर उन्होंने मौजूद कार्यकर्ताओ को नगर निकाय चुनाव को लेकर दिशा निर्देश भी दिए.

लोक निर्माण मंत्री व पर्यवेक्षक नगर निकाय चुनाव बीजेपी जितिन प्रसाद ने कही ये बातें..

वहीं लोक निर्माण विभाग के कैबिनेट मंत्री ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि प्रयागराज नगर निगम (Prayagraj Municipal Corporation) का चुनाव भारतीय जनता पार्टी के लिए महत्वपूर्ण है. इस बार हमारा प्रयास होगा कि महापौर की सीट के साथ-साथ 100 में से 100 वार्डो में भाजपा अपना परचम लहराए. जिसकी रूपरेखा पर यहां इस बैठक में तय की गई. जिसमें पार्टी के पदाधिकारी वार्ड अध्यक्ष शामिल भी रहे.उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वोटर लिस्ट लेकर कर हम भाजपा कार्यकर्ता बूथ तक जाएंगे. हम एक नया इतिहास यहां रखेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा सभी चुनाव को बहुत ही गंभीरता से लड़ती है.

कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि वर्ष 2019 में भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में प्रयागराज में कुंभ का आयोजन हुआ था. जिसकी चर्चा देश के साथ विदेशों में भी रही. इसी को दृष्टिगत रखते हुए कार्य योजना तैयार की जा रही है. जिससे आने वाले 2025 के महाकुंभ कि अभी से योजना तैयार की जा रही है. इस पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री खास ध्यान देते हैं. इसको दृष्टिकोण में रखते हुए तैयारी की जा रही है.

यह भी पढ़ें-भदोही में पहली बार अंतरराष्ट्रीय कालीन मेला, केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने किया शुभारंभ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.