ETV Bharat / state

ब्राह्मण सम्मेलन में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने मांगा जीत का आशीर्वाद

author img

By

Published : Feb 24, 2022, 7:33 AM IST

Updated : Feb 24, 2022, 8:30 AM IST

etv bharat
ब्राह्मण सम्मेलन में कैबिनेट मंत्री ने मांगा जीत का आशीर्वाद

प्रयागराज में 27 मार्च को पांचवें चरण का मतदान है. इसको लेकर भाजपा उम्मीदवार व कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी की तरफ से ब्राह्मण सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान सम्मेलन में आशीर्वाद समारोह मनाया गया, जिसमें ब्राह्मणों ने भाजपा उम्मीदवार को जीत का आशीर्वाद दिया.

प्रयागराज: जिले में 27 मार्च को पांचवें चरण में मतदान होना है. मतदान की तारीख नजदीक आने के साथ ही प्रत्याशी जीत हासिल करने की हर जतन में जुट गए हैं. इसी कड़ी में प्रयागराज की दक्षिणी विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार व कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी की तरफ से ब्राह्मण सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान सम्मेलन में आशीर्वाद समारोह मनाया गया, जिसमें ब्राह्मणों ने भाजपा उम्मीदवार को जीत का आशीर्वाद दिया.

गौरतलब है कि प्रयागराज दक्षिणी विधानसभा सीट से कैबिनेट मंत्री व भाजपा प्रत्याशी नंद गोपाल नंदी के समर्थन में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने जनसभा की. इससे पहले नंद गोपाल नंदी के समर्थन में आशीर्वाद समारोह के नाम पर ब्राह्मण सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय के साथ पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी भी मौजूद थे. इस ब्राह्मण समम्मेलन में कैबिनेट मंत्री नंदी को ब्राह्मणों से जीत का आशीर्वाद दिलाया गया. जाहिर है कि ऐसे जातीय सम्मेलन आयोजित कर राजनेता जातीय समीकरण बैठाने और मतदाताओं को साधने की कोशिश कर रहे हैं.

etv bharat
ब्राह्मण सम्मेलन में मौजूद जनता

बता दें कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल बुधवार को प्रयागराज पहुंचे. यहां उन्होंने अलग-अलग इलाकों में जनसभा करके भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में वोट मांगे. रात को दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के मुट्ठीगंज चौराहे पर जनसभा का आयोजन हुआ. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने लोगों से नंद गोपाल नंदी को वोट देकर एक बार फिर से विधायक चुनने की अपील की. केंद्रीय मंत्री ने व्यापारियों से भी सुरक्षित माहौल में व्यापार करने की बात कहते हुए भाजपा को समर्थन देने की अपील की.

इस दौरान पूर्व राज्यपाल पं. केसरीनाथ त्रिपाठी ने कहा कि जब देश संकट में होता है या कोई विशेष आवश्यकता होती है, तो ब्राह्मण समाज के लोग हमेशा आगे आकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए समाज और राष्ट्र का मार्गदर्शन करते हैं. ब्राह्मण समाज सुधारक है. वो यह नहीं सोचता कि उसका शिष्य ब्राह्मण है या किसी और जाति का. ब्राम्हण समाज को सही दिशा में काम करने के लिए प्रशिक्षित करता है.

etv bharat
ब्राह्मण सम्मेलन का आयोजन

यह भी पढ़ें- सपा पर गुंडागर्दी का आरोप लगाते हुए थाने में धरने पर बैठे केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान

पं. केसरीनाथ त्रिपाठी ने कहा कि युग परिवर्तन हो चुका है. भाजपा ही है जो सर्व समाज का भला चाहती है. जो किसी वर्ग और समाज के लिए नहीं बल्कि सर्व समाज के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि नंद गोपाल नंदी उनके उत्तराधिकारी हैं. उनके विधानसभा क्षेत्र प्रयागराज दक्षिणी से चुनाव जीत कर विभागीय उत्तराधिाकारी बने, जो विभाग मेरे पास था, वो उन्हें मिला.

वहीं इस दौरान राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने कहा कि ब्राह्मण समाज ने राष्ट्र को दिशा दी है. राम मंदिर की भव्यता जल्द ही दिखने जा रही. राष्ट्र को आगे बढ़ाने के लिए अच्छे प्रत्याशियों को विजयी बनाएं. ब्राह्मण पैदा ही हुए हैं, आशीर्वाद देने के लिए. सरोज पांडेय ने कहा कि जो उत्तर प्रदेश बाहुबलियों के लिए विख्यात था, वहां अब नंदी जैसे सरल नेता जनता की सेवा में तत्पर हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated :Feb 24, 2022, 8:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.