ETV Bharat / state

गरीबों को ठंड से बचाने के लिए आगे आईं संस्थाएं, बांटे कंबल

author img

By

Published : Dec 24, 2020, 7:12 PM IST

Updated : Dec 24, 2020, 11:05 PM IST

बर्फीली ठंड और शीत लहर ने समूचे प्रदेश को ठिठुरा दिया है. जिसके कारण जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. प्रयागराज में कुछ संस्थाएं गरीबों को ठंड से बचाने के लिए दिन रात जुटी हुई हैं. नारायणपुरम एकलव्य नगर समिति सड़कों और झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों को कंबल बांट रही है.

prayagraj
गरीबों को बांटे कंबल

प्रयागराज: बर्फीली ठंड और शीत लहर ने समूचे प्रदेश को ठिठुरा दिया है. जिसके कारण जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने ठंड से बचने के लिए अलाव और कम्बल वितरण के आदेश दिये हैं. लेकिन यह व्यवस्था केवल कागजों पर ही दिखती चली आ रही है. शहर में कहीं अलाव या कंबल नहीं होता, तो शहर की यह संस्थाएं बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती हैं.

prayagraj
गरीबों की मदद के लिए आगे आई संस्था

ठंड ने बढ़ाई मुश्किलें
देश के कई हिस्सों में शीतलहर चलते से जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा है. दिन में भी लोग अलाव और घरों में रूम हीटर के आसपास ही सिमटे रहते हैं. सड़कों पर लोग भारी-भरकम गर्म कपड़ों से लैस दिख रहे हैं. प्रदेश में कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से दो से 7 डिग्री सेल्सियस तक नीचे जा रहा है. ऐसे में सड़कों पर खुले आसमान और झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

गरीबों को बांटे गए कंबल

गरीबों को संस्थाएं बांट रही कंबल
कुछ संस्थाएं हर साल की तरह इस साल भी इन जरूरतमंदों के सामने आ रही हैं. ऐसी एक संस्था नारायणपुरम एकलव्य नगर समिति है, जो हर साल झुग्गी झोपड़ी हो या दूरदराज सड़कों पर ठिठुर रहे लोगों की सहायता करती है और ठंड से निजात दिलाने के लिए कंबल वितरण करती रहती है. इस बार भी इस संस्था ने अभी तक हजारों कंबल जगह जगह पर जाकर बांटे हैं.

बढ़-चढ़कर मदद कर ही संस्थाएं
संस्था के अध्यक्ष का कहना है कि हम लोग कई सालों से इस तरह के कार्य करते चले आ रहे हैं. जब तक ठंड पड़ेगी, ऐसे ही लगातार संस्था का कार्य जारी रहेगा. इतना ही नहीं सर पर छत नहीं है, तो पन्नियां लगाकर उसके रहने का इंतजाम भी संस्थान कर रहे हैं. वहीं कंबल पाकर इन गरीबों के चेहरे खिल गये हैं. इनका कहना है हम लोग इस शीतलहर की ठंड से काफी परेशान थे. लेकिन ये संस्था हमे हर साल इसी तरह की व्यवस्थाएं देती है.

Last Updated : Dec 24, 2020, 11:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.